Begin typing your search above and press return to search.

Balasore FM College News: HOD के यौन उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने खुद को लगाई आग, 3 दिन बाद बाद तोड़ा दम,CM ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Balasore FM College News: ओडिशा के बालासोर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज(एफएम कॉलेज) में एचओडी के यौन उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा(Balasore FM College Incident) ने खुद को आग लगा ली थी. एम्स भुवनेश्वर में छात्रा तीन दिनों से जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रही थी. वहीँ, अब छात्रा इलाज के दौरान मौत हो गई.

Balasore FM College News: HOD के यौन उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने खुद को लगाई आग,
X

Balasore FM College News

By Neha Yadav

Balasore FM College News: ओडिशा के बालासोर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज(एफएम कॉलेज) में एचओडी के यौन उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा(Balasore FM College Incident) ने खुद को आग लगा ली थी. एम्स भुवनेश्वर में छात्रा तीन दिनों से जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रही थी. वहीँ, अब छात्रा इलाज के दौरान मौत हो गई.

यौन उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा ने खुद को लगाई आग

दरअसल, पूरी घटना शनिवार 12 जुलाई को बालासोर के फकीर मोहन (एफएम कॉलेज)कॉलेज में हुई है. एफएम कॉलेज की इंटीग्रेटेड बी.एड. में पढ़ने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा(20 वर्षी) ने अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. विभागाध्यक्ष (एचओडी), समीर कुमार साहू ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गयी थी. लेकिन उनकी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया.

तीन दिन बाद हुई मौत

जिसके बाद यौन उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने 12 जुलाई को प्रिंसिपल के कमरे के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. जिसमें वह 90 फीसदी तक झुलस गई. छात्रा को तत्काल बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. जहाँ से उसे 12 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर में रेफर किया गया. 12 जुलाई से छात्रा मौत और जीवन की बीच जंग लड़ रही थी. लेकिन अब छात्रा जंग हर गयी. सोमवार मंगलवार की देर रात छात्रा की मौत हो गयी.

एम्स भुवनेश्वर ने इसकी पुष्टि की है . एम्स भुवनेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. बर्न्स आईसीयू में गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित हर संभव इलाज के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पीड़िता के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, "एफएम ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. सरकार द्वारा सभी ज़िम्मेदारियों को निभाने और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी. मैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और भगवान जगन्नाथ से उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मैं मृतक छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूँ कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है."

इस मामले में ओडिशा पुलिस ने आरोपी समीर साहू और फकीर मोहन कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष को शनिवार को निलंबित कर दिया गया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कॉलेज में हुई इस वारदात से लोगो में आक्रोश है. लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AIIMS के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वो सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story