Baghpat Shivani Murder Case: भाई-बहन और माता-पिता ने की बेटी की हत्या, कहा- पड़ोसी युवक के साथ...
Baghpat Shivani Uurder Case: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ही माता पिता और भाई बहन ने गला गोटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और उसके अस्थियों ने नदी में बहा दिया। पुलिस ने इस मामले में माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Baghpat Shivani Uurder Case: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ही माता पिता और भाई बहन ने गला गोटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और उसके अस्थियों को नदी में बहा दिया। पुलिस ने इस मामले में माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। भाई-बहन की तलाश जारी है। इसके पीछे का जो कारण है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला बड़ौक थाना क्षेत्र के लुहारी गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतका शिवानी का उसके ही घर के बाजू में रहने वाले युवक अंकित के साथ पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने लड़की को घर में बंद कर दिया। इसके बाद भी शिवानी अंकित से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। मंगलवार रात को जब शिवानी ने शादी की जिद की तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके भाई और पिता ने शव को कंधे में लादकर घर से तीन किलोमीटर दूर यमुना किनारे ले गए, वहां शव को जला दिया। इसके बाद उसके अस्थि को नदी में बहा दिया। बुधवार जब अंकित ने शिवानी को कॉल किया तो बंद पाया, उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बदनामी के डर से की हत्या
मामले की पुष्टि करते हुए बड़ौत कोतवाली के निरीक्षक मनोज कुमार चहल ने बताया कि अंकित ने अपनी प्रेमिका शिवानी की माता बबीता, पिता संजीव, बड़े भाई रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस माता बबीता और पिता संजीव को अपने साथ थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी बेटी उनकी इज्जत को खराब कर रही थी। मृतका शिवानी के पिता ने कहा कि 'मेरी बेटी शिवानी जिससे शादी करना चाहती थी वह दूसरी जाति का है और उसका घर भी हमारे पड़ोस में है। शिवानी को कई बार समझाया, मगर वह नहीं समझी, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और यमुना किनारे शव को जलाकर उसके अस्थि को नदी में बहा दिया।' वहीं उसने आगे कहा की 'पड़ोस में बेटी की शादी करते तो गांव-समाज में बदनामी हो जाती, इसलिए उसको मार डाला।' फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद मृतका शिवानी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
