Baba Tarsem Singh Murder: नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
Baba Tarsem Singh Murder: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। तरसेम सिंह की हत्या करने 2 हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे।
Baba Tarsem Singh Murder: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। तरसेम सिंह की हत्या करने 2 हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के समय सुबह 6:30 बजे बाबा डेरे पर कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे, तभी हमलावरों ने पहुंचकर उन पर गोलियां चला दी। उनको गंभीर हालत में खटीमा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।
लाइव मर्डर
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@Manishkumarttp) March 28, 2024
उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें 3 गोलियां मारी हैं। हत्या की वारदात सीसी कैमरे मे कैद हो गई है। pic.twitter.com/70XVWFcK1W
बदमाशों ने चलाई 3 गोलियां
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश सिंह को गोलियां मारते दिख रहे हैं। तरसेम सिंह की हत्या के बाद प्रदेश में तनाव की स्थिति है। नानकमत्ता और अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि सिंह सत्ता और विपक्ष पर काफी पैठ रखते थे। उनकी हत्या के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
कुर्सी पर बैठे थे तभी मारी मारी गोली
जानकारी के अनुसार, आज सुबह (करीब 6.30 बजे) सरदार तरसेम सिंह डेरे से बाहर घूमने के लिए निकले थे। घूमने के बाद वो दरवाजे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मृत्यु हो गई है। इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हमलावरों की पहचान करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।