Anuppur Murder: माता-पिता की हत्या, जन्मदिन पर पिता ने मारा था थप्पड़, गुस्साए बेटे ने 5 लाख में सुपारी देकर कटवा दिया, CG से एक आरोपी समेत 5 गिरफ्तार
Anuppur Murder: अनूपपुर में माता-पिता की हत्या करवाने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है। बेटे ने ही पांच लाख की सुपारी देकर माता-पिता की हत्या करवाई थी। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला से पकड़ा गया है।

Anuppur Murder: अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सनसनीखेज वारदात में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दंपति की हत्या उसके ही बेटे ने करवाई थी। आरोपी बेटे ने माता-पिता की हत्या के लिए छत्तीसगढ़ से पांच लाख में सुपारी किलर बुलवाया था। पिता की डांट से आरोपी बेटा परेशान रहता था। पिता उसे आए दिन टोकते थे और डांटा करते थे।
जानिए पूरी घटना
दरअसल, ये पूरा मामला अनूपपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखनपुर का है। 10 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक मकान में डबल मर्डर की हत्या को अंजाम दिया गया है। इस सूचना के बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर के बरामदे में राजेंद्र पटेल उनकी पत्नी रूपा पटेल व नौकरानी सीमा बैगा लहूलुहान हालत में पड़े थे। राजेंद्र पटेल और रूपा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, घर में काम करने वाली सीमा बैगा को गंभीर हालत में अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में पुलिस ने आस-पड़ोस और मृतक के बेटे आलोक उर्फ सूरज पटेल से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को पता चली कि आलोक की मां सौतेली थी और आये दिन उसके पिता उसे किसी न किसी बात को लेकर डांटते रहते थे। माता पिता की डांट की वजह से वो परेशान रहता था।
इस जानकारी के बाद पुलिस को बेटे पर संदेह हुआ और उन्होंने सख्ती से पूछताछ की। आलोक ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और माता-पिता की हत्या करवाने की बात कबूल की। आलोक पटेल ने बताया कि उसके पिता आये दिन डांटते रहते थे। आरोपी बेटे ने बताया कि 25 नवंबर को उसका जन्मदिन था। वह 18 वर्ष पूर्ण होने पर घर से दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था। घर लौटा तो उसके नाराज पिता ने डांटते हुये उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इस बात से वो काफी नाराज हुआ था। उसके पिता ने धमकी भी दी थी कि जमीन जायदाद छोटे बेटे के नाम कर देगा। इस बात से नाराज आलोक ने अपने पिता और मां की हत्या की साजिश रचि थी।
पूरी प्लानिंग बेटे ने 4 दिसंबर को तैयार की थी। पांच लाख में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से सक्षम केशरवानी समेत 4 से 5 लोगों को सुपारी दी थी। सभी आरोपी 9-10 दिसंबर की रात लखनपुर पहुंचे और रात 1 बजे घर में घुसकर सो रहे लोगों पर कुल्हाड़ी, लाठी और सिलबटटे से वार करने लगे। आरोपियों ने राजेंद्र पटेल और रूपा पटेल की हत्या कर दिये और फिर बीच बचाने आई नौकरानी पर भी हमला किये।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपी बेटे आलोक पटेल व कोरिया से सक्षम केशरवानी, अनूपपुर से देवेंद्र सोनवानी समेत दो नाबालिग को गिरफतार किया। सभी आरोपी के खिलाफ आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
