Lucknow Sex Racket: अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा, इस हालत में पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की दो लड़कियांं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े और अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट (International Sex Racket) के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी करके उज्बेकिस्तान की दो लड़कियों को पकड़ा है। जो कथित रूप से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थी। वहीं पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है

Lucknow Sex Racket: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े और अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट (International Sex Racket) के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी करके उज्बेकिस्तान की दो लड़कियों को पकड़ा है। जो कथित रूप से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थी। वहीं पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
सूचना के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके के एक फ्लैट में विदेशी युवतियां अवैध रूप से रह रही हैं और वहां देह व्यापार जैसी गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस आधार पर दरोगा महेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को मौके से पकड़ा। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि वे भारत लोयोला नाम की एक महिला के माध्यम से आई थीं।
युवतियों की मौजूदगी पर उठे सवाल
पुलिस की जांच में सामने आया कि इन महिलाओं के भारत में रहने और ठहरने की व्यवस्था एक डॉक्टर विवेक गुप्ता ने करवाई थी। डॉक्टर ने उन्हें अर्जुन राणा उर्फ त्रिजिनराज से मिलवाया था, जो इस नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को दोनों युवतियों के पास पासपोर्ट, वीजा या विदेशी पंजीकरण से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उनकी मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
लखनऊ पुलिस ने डॉ विवेक गुप्ता और अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, विदेशी पंजीकरण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिा है। पुसलि अब इस बाद की भी जांच कर रही है कि युवतियां किस रास्ते से उज्बेकिस्तान से भारत आई, उनके ठहरने की पूरी प्रक्रिया क्या थी और इस मामले में किन-किन लोगों का हाथ है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरु कर दी गई है।
