Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: विधायक के सरकारी आवास में चोरों का धावा: ताला तोड़कर पिकअप में कर रहे थे सामान लोड और फिर...पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

Vidhayak Prabodh Minj Je Ghar Chori: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इन दिनों चोरों के हौसले कितने बुलंद है। इसका जीता-जागता सबूत उस वक्त देखने को मिला, जब दो चोर दिन दहाड़े विधायक के बंगले में ही चोरी करने घुस गए। लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

Ambikapur News: विधायक के सरकारी आवास में चोरों का धावा: ताला तोड़कर पिकअप में कर रहे थे सामान लोड और फिर...पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
X

Ambikapur New

By Chitrsen Sahu

Vidhayak Prabodh Minj Je Ghar Chori: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इन दिनों चोरों के हौसले कितने बुलंद है। इसका जीता-जागता सबूत उस वक्त देखने को मिला, जब दो चोर दिन दहाड़े विधायक के बंगले में ही चोरी करने घुस गए। लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

सामान ले जाने लाए थे किराए पर गाड़ी

यह पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां चोर धनतेरस के दिन लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी अवास में ही घुस गए और ताला तोड़कर शातिराना तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। चोरों ने सामान ले जाने के लिए किराए की गाड़ी भी लगाई थी। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी आवास में घुसे चोर

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के गांधीचौक स्थित सरकारी आवास में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि धनतेरस के दिन दो चोर विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी आवास में पहुंचे थे और ताला तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। जब वह सामान को पिकअप गाड़ी में लोड कर ही रहे थे, उतने में वहां से गुजर रहे कार्यकर्ताओं की नजर उनपर पड़ गई, जिसके बाद दोनों चोर वहां से फरार हो गए। लेकिन ड्राइवर के साथ ही वाहन को भी वहीं छोड़ गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ लोगों ने किराए से बुक किया और सामान पहुंचाने का सौदा तक किया, जब वो विधायक के घर पहुंचा तो वहां एक अन्य व्यक्ति खड़ा था जिसने गाड़ी लगवाई और सामान लोड करने लगे। फिर कुछ लोगों को देखकर भाग खड़े हुए। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story