Ambikapur News: सड़क हादसे में उपसंचालक की मौत, लिपिक गंभीर, पेड़ से टकराई वाहन...
Ambikapur News: कृषि विभाग के उपसंचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। 58 वर्षीय एसके प्रसाद बलरामपुर जिले में कृषि विभाग के उपसंचालक थे। आज दोपहर अंबिकापुर से बलरामपुर जाते वक्त उनकी शासकीय बोलेरो अन्य वाहन को साइड देने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई।

Ambikapur News: अंबिकापुर। अंबिकापुर से बलरामपुर जा रहे कृषि उपसंचालक की शासकीय बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से जा टकराई। साइड लेने के दौरान ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल कृषि विभाग के उपसंचालक एसके प्रसाद को अस्पताल ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानिए घटनाक्रम
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कृषि उपसंचालक के पद पर एसके प्रसाद पदस्थ थे। वे मूल रूप से अंबिकापुर के मैनपाट के रहने वाले थे। 58 वर्षीय एसके प्रसाद शासकीय बोलेरो वाहन क्रमांक CG 02–6950 से अंबिकापुर से बलरामपुर जाने के लिए निकले। उनके साथ कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पन्ना लाल यादव भी वाहन में सवार था। पन्ना लाल यादव बोलेरो ड्राइव कर रहा था और कृषि उपसंचालक एसके प्रसाद ड्राइवर सीट की बाजू की सीट पर बैठे थे। दोपहर को करीब 1:00 बजे जब उनकी गाड़ी अंबिकापुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग में गणेशपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रही वाहन से साइड लेने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा गई।
मिली जानकारी के अनुसार उपसंचालक के वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। एक्सीडेंट में बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सामने बैठे उपसंचालक की सीट उखाड़ कर सामने गाड़ी की स्क्रीन कांच से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल उपसंचालक एसके प्रसाद और लिपिक पन्ना लाल यादव को पुलिस ने अंबिकापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही कृषि विभाग के उपसंचालक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीँ, बोलेरा चला रहे लिपिक पन्ना लाल यादव को भी काफी चोंटे आई है। अस्पताल में लिपिक का इलाज जारी है।
उपसंचालक एसके प्रसाद मूलतः अंबिकापुर के मैनपाट के रहने वाले थे। अंबिकापुर के पटपरिया में उनका निवास है। एसके प्रसाद पिछले दो सालों से बलरामपुर में पदस्थ थे। वे अंबिकापुर और सूरजपुर में कृषि उपसंचालक का कार्यभार सम्हाल चुके। अंबिकापुर में कुछ समय तक वे जेडीए के प्रभार में भी रह चुके थे।