Ambikapur News: मर्डर का आरोपी बोला-बात नहीं करती थी इसलिए दुकान से चाकू खरीदा, फिर सरेराह उतार दिया मौत के घाट, पीछा करने वाले पर भी चलाया एयर गन...
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दशहरा के दिन दिनदहाड़े युवती की हत्या करने वाले आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा किया।

Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मृतिका युवती के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ समय से युवती ने दूरी बना ली थी और बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से नाराज होकर उसने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी थी।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, थाना गांधीनगर के चोपडापारा रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्युल पेट्रोल पम्प में 2 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे एक युवक पेट्रोल पंप आया और काम करने वाली युवती के सिर, सीना, पीठ व हाथ में चाकू हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में खून से लथपथ युवती बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी भाग रहा था, जिसका वहां मौजूद लोगों ने पीछा किया। इस दौरान आरोपी ने अपने कमर के पास रखा एयर गन निकालकर फायर करने लगा।
लोगों ने जैसे-तैसे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। हमले में पीड़ित युवती को सीने, पेट और गले में गंभीर चोट लगी थी, जिसे तत्काल हॉलीक्रास अस्पताल (मिशन अस्पताल) अम्बिकापुर लाया गया। जहाँ उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थाना गांधीनगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 562 /25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम जोगेंद्र पैकरा उर्फ़ लादेन 28 वर्ष निवासी भुइसीकला थाना कुसमी जिला बलरामपुर, हाल पता श्याम लॉज बस स्टैंड के पास अंबिकापुर का होना बताया।
बातचीत नहीं होने से था आरोपी परेशान
आरोपी ने बताया कि मृतिका से पूर्व में प्रेम संबंध था, फिर किसी बात को लेकर युवती ने बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से नाराज होकर जोगेंद्र पैकरा ने दुकान से चाकू खरीद कर युवती की हत्या कर दिया। आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया है। साथ ही उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल, कपड़ा जब्त किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, आरक्षक घनश्याम देवांगन, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल, विकास सिंह सक्रिय रहे।
