Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: मंगेतर को दी दर्दनाक मौत, युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टांगी से मारा, फिर शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा....

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगेतर की हत्या करने वाली बेरहम युवती और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफतार किया है। दोनों ने मिलकर युवक की पहले तो हत्या की, फिर उसके शव को दफना दिया था।

Ambikapur News: मंगेतर को दी दर्दनाक मौत, युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टांगी से मारा, फिर शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा....
X
By Sandeep Kumar

Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी से कुछ दिन पहले होने वाली पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मंगेतर की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए लाश को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब युवक के गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो संदेह के आधार पर उसकी होने वाली पत्नी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवती ने जो खुलासे किये उसे सुनकर अंबिकापुर पुलिस भी दंग रह गई।

दरअसल, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा उपरपारा निवासी अमृत लकड़ा के गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि युवक की शादी बलौली के ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा 22 वर्ष से तय हुइ थी। आने वाले 6 मई को दोनों की शादी होने वाली थी। दोनों के परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच अमृत लकड़ा अचानक गायब हो गया।

पुलिस को पता चला कि 26 अप्रैल को वो बारात में शामिल होने के लिए अपनी होने वाली पत्नी के गांव घोघरा गया था, तब से ही वो लापता है। पुलिस को संदेह हुआ और युवती को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वो गुमराह करती रही। फिर कड़ाई से पूछताछ में उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की।

युवती ने पुलिस को बताया कि वो मंगेतर अमृत लकड़ा से वो शादी नहीं करना चाहती थी। उसके परिजन जबरदस्ती शादी करवा रहे थे। इसी बात से परेशान युवती ने अपने प्रेमी गगन टोप्पो के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत ही अमृत को शादी में युवती ने अपने गांव बुलाया और उसे अपने साथ घोघरा घुटरी की तरफ ले गई। यहां पर पहले से मौजूद प्रेमी बबलु टोप्पो ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी, फिर प्रेमिका के साथ मिलकर अमृत के शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिए थे।

पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में उपयोग की गई टांगी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story