Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur Crime News: स्कूटी सवार व्यापारी से 20 लाख की लूट...दुकान बंद कर लौट रहा था घर, डंडे से हमला कर रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

Ambikapur Crime News:– दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे व्यापारी पर अंधेरे में घात लगाए बैठे बदमाश ने बांस के डंडे से सर में हमला कर दिया। जिसके चलते व्यापारी स्कूटी समेत गिर पड़े। उनके शोर मचाने से पहले ही बीस लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Ambikapur Crime News: स्कूटी सवार व्यापारी से  20 लाख की लूट...दुकान बंद कर लौट रहा था घर, डंडे से हमला कर रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
X
By Radhakishan Sharma

Vyapari Se 20 Lakh Rupye Ki Lut: अंबिकापुर। दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे व्यापारी पर हमला कर बीस लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया गया। सत्तीपारा के कैलाश मोड़ के पास अंबिकापुर नगर के व्यापारी अनिल अग्रवाल पर घात लगाकर हमला किया गया और रुपये से भरा बैग लूटा गया। स्कूटी से घर लौट रहे व्यवसायी के सिर पर बांस के डंडे से वार कर आरोपी मौके से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, रानी सती मंदिर कॉलोनी निवासी अनिल अग्रवाल राम मंदिर रोड पर मोबाइल का थोक कारोबार करते हैं। वे हिंदुस्तान लीवर के फ्रेंचाइजी धारक भी हैं और अनिल इंटरप्राइजेज इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं। रविवार रात वे रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद दिनभर की बिक्री की रकम बैग में रखकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही वे सत्तीपारा स्थित कैलाश मोड़ के पास पहुंचे, अंधेरे में पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने अचानक बांस के डंडे से उनके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। हमले से अनिल अग्रवाल स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े। इससे पहले कि वे संभल पाते या शोर मचाते, आरोपी करीब 20 लाख रुपये से भरा बैग लेकर गली के रास्ते फरार हो गया।

हमले में व्यवसायी के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें तुरंत अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

वारदात के तरीके को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने पहले से ही व्यवसायी की रेकी की थी। बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल आमतौर पर रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच दुकान बंद कर घर जाते थे। थोक कारोबार होने के कारण छोटे और चिल्हर व्यवसाई उनके पास प्रतिदिन बड़ी राशि जमा कर सामान ले जाया करते हैं। जिसकी वजह से रोजाना उनके पास बड़ी मात्रा में नकदी रहती थी, जिसका फायदा उठाकर लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया।

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story