Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन में खूनी झड़प: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला, लाठी-डंडों से लैस युवकों ने....

Block Congress Committee Upadhyaksh Par Hamla: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लाठी-डंडों से लैस युवकों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन में खूनी झड़प: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला, लाठी-डंडों से लैस युवकों ने....
X

Ambikapur Crime News

By Chitrsen Sahu

Block Congress Committee Upadhyaksh Par Hamla: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लाठी-डंडों से लैस युवकों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला

यह पूरा मामला लटोरी चौकी क्षेत्र के सोनवाही गांव का है। गांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान लाठी-डंडों से लैस युवकों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसके भाई पर हमला कर दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस हमले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दुर्गा विसर्जन के दौरान युवकों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उसका भाई ग्रामीणों के साथ सोनवाही गांव के तालाब में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी लाठी-डंडों से लैस स्थानीय युवकों ने दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना से दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन तब तक युवकों ने उन्हें मार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

आरोपियों की तलाश में खंगाले जा रहे सीसीटीवी फूटेज

लटेरी चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story