Begin typing your search above and press return to search.

Alwar News: कॉन्सटेबल कर रहा था दूसरी शादी: तभी आ गई पहली बीवी, फिर दुल्हन के साथ बाथरूम में घुसकर किया ऐसा काम, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Dulhan Ke Sath Bathroom Me Dulha: अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में एक कॉन्सटेबल को चोरी छुपे दूसरी शादी करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उसकी पहली बीवी वहां आ पहुंची। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया।

Alwar News: कॉन्सटेबल कर रहा था दूसरी शादी: तभी आ गई पहली बीवी, फिर दुल्हन के साथ बाथरूम में घुसकर किया ऐसा काम, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X

Alwar News

By Chitrsen Sahu

Dulhan Ke Sath Bathroom Me Dulha: अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में एक कॉन्सटेबल को चोरी छुपे दूसरी शादी करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उसकी पहली बीवी वहां आ पहुंची। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया।

दुल्हन के साथ बाथरूम में छुपा दूल्हा

यह पूरा मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र का है। यहां एक कॉन्सटेबल अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए होटल में चोरी छुपे दूसरी शादी कर रहा था। मामले की भनक लगते ही उसकी पहली पत्नी वहां आ पहुंची, जिसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया और दूल्हा-दुल्हन के साथ बाथरूम में जा छुपा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

कॉन्सटेबल के कई लड़कियों के साथ थे अवैध संबंध

कॉन्सटेबल के पहली पत्नी के भाई का कहना है उसकी बहन रीना की शादी साल 2011 में विजय मंदिर थाना में तैनात कॉस्टेबल जयकिशन के साथ हुई थी। शादी के 6 महीने बाद रीना ने जयकिशन को रामगढ़ में एक लड़की के साथ आपत्तीजनक स्थिति में पकड़ा था। इतना ही नहीं जयकिशन का कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध सामने आने लगे, जिसके कारण रीना अपने दो बच्चों के साथ पिछले 8 साल से मायके में रह रही है।

होटल पहुंचकर रूकवाई शादी

इसके साथ ही रीना के भाई ने बताया कि जयकिशन पहले रेणी थाने में तैनात था, जहां की एक लड़की के साथ उसका अवैध संबंध था। उसी के साथ वह अलवर के एक होटल में शुक्रवार को शादी करने वाला था, जानकारी मिलने के बाद वे होटल पहुंचे तो जयकिशन ने खुद को दुल्हन के साथ बाथरूम में बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और किसी तरह से दोनों को बाहर निकालकर शादी रूकवाई गई।

Next Story