Begin typing your search above and press return to search.

Ahmedabad Crime News: कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह के भतीजे ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी, 2 महीने पहले हुई थी शादी, जानिए पूरा मामला!

Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद NRI टावर मामले में कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल और उनकी पत्नी की मौत की खबर है।

Ahmedabad Crime News: कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह के भतीजे ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी, 2 महीने पहले हुई थी शादी, जानिए पूरा मामला!
X
By Ragib Asim

Ahmedabad NRI Tower: अहमदाबाद के एनआरआई टावर में एक पति-पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने पत्नी की गले में गोली लगने से हुई मौत के बाद आत्महत्या कर ली।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यशराज सिंह गुजरात समुद्री बोर्ड में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सूत्रों के मुताबिक उन्हें हाल ही में क्लास 2 से क्लास 1 अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया था। यशराज की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। घटना के समय यशराज की मां दूसरे कमरे में मौजूद थीं लेकिन एंबुलेंस टीम आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 11:45 बजे यशराज ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया था। पुलिस के अनुसार कॉल पर यशराज ने पत्नी राजेश्वरी के घायल होने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि मेडिकल टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब मेडिकल टीम शव को एंबुलेंस में रखने के लिए बाहर गई उसी दौरान यशराज कमरे में गया और खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने कहा कि यशराज की भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और वस्त्रापुर पुलिस व क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही हैं। घटना के बाद एनआरआई टावर के गेट बंद किए गए हैं और पुलिस तैनात है। फ्लैट में रहने वालों के अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

अपडेट जारी है.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story