Achanakmar Tiger Reserve: बैरियर गार्ड की छुट्टी, रेंजर को नोटिस...अचानकमार टाइगर रिजर्व में दबंगई का बनाया VIDEO...आग जलाकर की फायरिंग, तीन गिरफ्तार
Achanakmar Tiger Reserve Ka Video: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व में दबंगई दिखाने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही बैरियर गार्ड को हटाकर रेंजर को नोटिस जारी किया गया है। 4 आरोपियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर न सिर्फ आग जलाई थी, बल्कि एयर राइफल से फायरिंग भी की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और वन विभाग ने कार्रवाई की है।

Achanakmar Tiger Reserve
Achanakmar Tiger Reserve Ka Video: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व में दबंगई दिखाने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही बैरियर गार्ड को हटाकर रेंजर को नोटिस जारी किया गया है। 4 आरोपियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर न सिर्फ आग जलाई थी, बल्कि एयर राइफल से फायरिंग भी की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और वन विभाग ने कार्रवाई की है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में दबंगई का वीडियो वायरल
दरअसल, 4 आरोपियों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दबंगई दिखाते हुए वीडियो बनाया था। आरोपियों ने न सिर्फ प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर आग जलाई, बल्कि उन्होंने एयर राइफल से कई बार फायरिंग भी की थी। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और वन विभाग ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके कब्जे दो राइफल और एक कार भी जब्त की।
कोर एरिया में घुसकर जलाई आग और की फायरिंग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार सवार चार आरोपी दबंगई दिखाते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घुसते हैं। इसके बाद आग जलाकर एयर राइफल से फायरिंग करते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी जांच नाके पर भी बदमाशी करते हुए नजर आए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, रेंजर को नोटिस जारी
इधर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस और वन विभाग की टीम ने तीन आरोपी अजीत दास, अनिकेत मौर्य और विक्रांत वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो राइफल और एक कार भी जब्त की। वहीं वीडियो शूट करने वाला गिरफ्तार से बाहर है। इसके अलावा बैरियर गार्ड को हटाकर एक रेंजर को नोटिस जारी किया गया है।
