Begin typing your search above and press return to search.

Aadhaar Card Fraud and Misuse: आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, घर बैठे करें पता, यहां दर्ज कराएं शिकायत

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप घर बैठे-बैठे ये पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कहां-कहां और कैसा इस्तेमाल हो रहा है और अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं?

Aadhaar Card Fraud and Misuse: आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, घर बैठे करें पता, यहां दर्ज कराएं शिकायत
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनजीपी डेस्क। आजकल हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है। आपके वेरिफिकेशन के लिए आपके पास इसका होना जरूरी है। बैंकिंग सेक्टर हो या सरकारी योजनाएं हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल की भी खबरें सामने आती रहती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप घर बैठे-बैठे ये पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कहां-कहां और कैसा इस्तेमाल हो रहा है और अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं?


आधार हमारे बैंक और पैन कार्ड से भी होता है लिंक

दरअसल आधार कार्ड में हमारी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे डेट ऑफ बर्थ और पता मौजूद रहता है। इसके अलावा ये हमारे बैंक और पैन कार्ड से भी लिंक होता है। ऐसे में अगर ये गलत हाथों में चला जाए, तो इसका काफी दुरुपयोग किया जा सकता है, लेकिन अब आसान तरीके से कार्ड की हिस्ट्री चेक की जा सकती है। इसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आधार कार्ड से संबंधित जानकारी लेने पर आपको इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।

अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जानने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history या फिर इसके एप पर जाएं।

आधार कार्ड की जानकारी लेने के लिए आपको ये प्रोसेस करनी होगी फॉलो

  • आधार की वेबसाइट या uidai.gov.in पर जाएं।
  • यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • यहां आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा।
  • इस OTP को डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी।
  • Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीनों में आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ इसकी जानकारी होगी।

हिस्ट्री में आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार कार्ड का यूज किस तारीख से किया जा रहा है। आधार की जानकारी देने पर UIDAI द्वारा रिस्पॉन्स कोड जारी होता है। आधार हिस्ट्री में इस बात की भी जानकारी मिल जाती है कि इसका यूज कौन सी ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी कर रही है।

अगर आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा हो, तो यहां करें शिकायत

अगर आपको आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का पता चलता है, तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या [email protected] पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

मृतक के आधार कार्ड को रखें बहुत संभालकर, ताकि न हो गलत इस्तेमाल

व्यक्ति के निधन के बाद उसके आधार कार्ड को रद्द करने की अब तक कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में परिजनों को उनका आधार कार्ड बहुत संभालकर रखना चाहिए, ताकि वो गलत हाथों में न चला जाए। अगर वो व्यक्ति आधार कार्ड के जरिए किसी योजना या सब्सिडी का लाभ ले रहा था, तो संबंधित विभाग को व्यक्ति की मौत की जानकारी देनी चाहिए। इससे उसका नाम उस योजना से हटा दिया जाएगा।

मृत व्यक्ति के आधार को किया जा सकता है लॉक

कोई व्यक्ति आधार ऐप या UIDAI वेबसाइट से मृत व्यक्ति के आधार को लॉक कर सकता है। इससे उसके आधार नंबर के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story