Begin typing your search above and press return to search.

Kasganj Reena Hatyakand: क्रूरता की हदें पार: 9 बच्चों की मां ने किया पति का खून, बेटा बेला- मां अपने प्रेमी के साथ...

Kasganj Reena Hatyakand: कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक मामला सामने आया है, जहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो अपने ही पति की हत्या कर दी। यही नहीं इसके बाद शव को ट्यूबवेल में छिपाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

क्रूरता की हदें पार: 9 बच्चों की मां ने किया पति का खून, बेटा बेला- मां अपने प्रेमी के साथ..
X
By Chitrsen Sahu

Kasganj Reena Hatyakand: कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक मामला सामने आया है, जहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो अपने ही पति की हत्या कर दी। यही नहीं इसके बाद शव को ट्यूबवेल में छिपाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। ट्यूबवेल से दुर्गंध आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।

पढ़िए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रतीराम के रूप में हुई है, जो फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर का रहने वाला था। रतीराम अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ इस समय कासगंज के भरगैन क्षेत्र में स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। रतीराम अपनी पत्नी के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे। 19 जून से रतीराम अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो उसके भाई अरविंद ने 22 जून को कासगंज के पटियाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ऐसे हुआ खुलासा

रविवार को गांव में तेज दुर्गंध की शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गंध ट्यूबवेल की ओर से आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और ट्यूबवेल की कुंडी खोली, तो वहां रतीराम की सड़ी-गली लाश तैरती हुई मिली। शव बुरी तरह से सड़ चुका था और उस पर कीड़े लग चुके थे। इससे अंदाजा लगाया गया कि हत्या कुछ दिन पहले ही की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटे ने बताई सच्चाई

इस पूरे मामले की गुत्थी तब सुलझने लगी जब रतीराम के बेटे संजय ने अपनी मां रीना के प्रेम प्रसंग की सच्चाई पुलिस को बताई। संजय ने बताया कि उसकी मां का गांव के ही एक व्यक्ति हनीफ से पिछले कई सालों से प्रेम संबंध था। यही नहीं, रीना इससे पहले भी कम से कम पांच बार हनीफ के साथ भाग चुकी है, लेकिन हर बार परिवार और समाज के दबाव में वापस लौटी थी।

दोनों आरोपियों की तलाश जारी

हनीफ पेशे से ठेकेदार है और ईंट-भट्ठे के काम से रीना और रतीराम से संपर्क में आया था। पुलिस को शक है कि रीना और हनीफ ने मिलकर रतीराम की हत्या की साजिश रची और उसे रास्ते से हटाने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस हत्या ने एक बार फिर से रिश्तों के नाम पर हो रही क्रूरता की बानगी पेश की है।

Next Story