Mathura Crime News: अश्लील फोटो-वीडियो कांड! युवक ने 23 हिंदू लड़कियों को बनाया शिकार, 50 का था टारगेट

Mathura Crime News: मथुरा: उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ पोस्ट डालता था। इमरान नाम का यह युवक हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था और उनके साथ फोटो खिचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। वह इन लड़कियों को अपनी गर्लफ्रेंड बताता था और कहता था कि उसका टारगेट 50 लड़कियों को फंसाना है। जैसे ही इस पूरे मामले की भनक हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया और पुलिस से इस मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को धर दबोचा। पुलिस अब युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।
23 लड़कियां फंस चुकी थी जाल में
जानकारी के मुताबिक, युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ले में रहता था और ऑटो चलाने का काम करता था। युवक पहले को हिंदू लड़कियों को ढूंढता था फिर बिना पैसे लिए कही लाने ले जाने के लिए उन्हें तैयार करता था। फिर मोबाइल नंबर अदला बदली करता था और कहता था कि कहीं जाना होगा तो फोन करके बुला लेना। जिसके बाद वह धीरे-धीरे उनसे दोस्ती करता और अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ फोटो-वीडियो बना लेता था। जिसे वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपना टारगेट पूरा करता था। बताया जा रहा है कि इमरान ने 50 लड़कियों को फंसाने का टारगेट बनाया था। इमरान ने अब तक 23 लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया था।
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठनों बजरंग दल, धर्म जागरण समन्वय बांके बिहारी गोसेवा संस्थान और गोरक्षा के सदस्यों ने भरतपुर गेट चौकी पर आरोपी पर कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं इस मामले में SSP श्लोक कुमार ने बताया कि इमरान नाम के युवक की ओर से महिलाओं और युवतियों के फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर गलत टिप्पणी की गई थी। इस मामले में एक्शन लेते हुए कोतवाली पुलिस ने कई मामलों में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।