Begin typing your search above and press return to search.

CG News: स्टंटबाजी और दहशतगर्दी: 10 स्टंटबाज पुलिस के हत्थे चढ़े, देखिए वीडियो, कैसे जान को जोखिम में डाल स्टंटबाजी कर रहे युवक

CG News: चलती स्कॉर्पियो गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल कर लटकते हुए और बोनट पर बैठ युवक स्टंट कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने उक्त वाहन जप्त कर वाहन चालक समेत 10 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। गिरफ्तार 10 युवकों में 8 नाबालिग हैं।

स्टंटबाजी और दहशतगर्दी: 10 स्टंटबाज पुलिस के हत्थे चढ़े, देखिए वीडियो, कैसे जान को जोखिम में डाल स्टंटबाजी कर रहे युवक
X
By Radhakishan Sharma

Janjgir जांजगीर। जांजगीर जिले में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक स्वतंत्रता दिवस के दिन चलती स्कॉर्पियो में जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पामगढ़ थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन बीच सड़क में चलती स्कॉर्पियो में युवक स्टंट कर रहे थे। युवक अपनी दबंगई दिखाने और धौंस जमाने के लिए चलती गाड़ी की खिड़कियों से निकल स्टंट कर रहे थे। एक तरफ चार युवा जहां खिड़कियों से लटके थे वहीं दो युवक गाड़ी की बोनट पर बैठे थे। सड़क पर युवक स्टंट करते हुए चलती हुई गाड़ी में दबंगई दिखा रहे थे और हूटिंग कर रहे थे। जिसके चलते आसपास से गुजरने वाले राहगीर भी सहमे हुए थे।

चलती गाड़ी में स्टंट करने से दूसरों की जान को तो खतरा हो सकता था बल्कि स्टंटबाज युवाओं की जान भी जोखिम में आ सकती थी। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही एसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एडिशनल एसपी उड्डयन बेहार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।



एसपी विजय पांडे के निर्देशन में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एडिशनल एसपी उड्डयन बेहार के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु उक्त गाड़ी की पत्तासाजी की है। पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को पामगढ़ थाना क्षेत्र के दुपट्टा मोड के पास से पकड़ा। गाड़ी में दो बालिग और आठ नाबालिग सवार थे। वीडियो वायरल होने के चंद घंटों में ही पुलिस ने गाड़ी को पकड़ चालक एवं अन्य के खिलाफ धारा 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

जांजगीर पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों हेतु जागरूकता अभियान चला रही है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगाकर कार्रवाई की जा रही है। एसपी विजय कुमार पांडे ने जांजगीर पुलिस की तरफ से अपील करते हुए कहा है कि वाहन चालक स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों में शामिल न हों। ऐसी गतिविधियां न केवल आपकी जान के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी जोखिम पैदा कर सकतीं हैं। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए स्टंट करना गैर कानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ जांजगीर चांपा पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगा।

Next Story