Begin typing your search above and press return to search.

18-44 श्रेणी के हितग्राहियों का आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्य शुरू.. राजधानी में इन आठ जगहों पर हो रहा है वैक्सीनेशन

18-44 श्रेणी के हितग्राहियों का आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्य शुरू.. राजधानी में इन आठ जगहों पर हो रहा है वैक्सीनेशन
X
By NPG News

रायपुर 08 मई 2021 । आज से 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु शासकीय व्यवस्था के तहत अन्त्योदय, बी.पी.एल तथा ए पी एल. श्रेणी के हितग्राहियों को एक तिहाई के अनुपात में समान प्राथमिकता देते हुये कोविड-19 टीकाकरण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए रायपुर जिले में 8 केन्द्र बनाए गये है, जिनमें अन्त्योदय, बी.पी.एल. तथा ए.पी.एल. श्रेणी के हितग्राहियों हेतु 03 पृथक काउटर/सत्र की व्यवस्था रहेगी।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने इन केंद्रों मे टीकाकरण कार्य व्यवस्थित एवं निविघ्न रूप से कराने हेतु जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को केन्द्र नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने इसी तरह इन केंद्रों में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में खाद्य विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है तथा कानून व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी के रूप में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया है। इसी तरह पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी भी टीकाकरण केंद्रों में लगाई गई है।
ये टीकाकरण केंद्र रायपुर नगर निगम में तीन, नगर निगम बिरगांव में 1 तथा सभी विकासखंडों में 1- 1 बनाए गए हैं । रायपुर शहर में ये केंद्र है- सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव मैं केंद्र बनाया गया है।इसी तरह दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग और संस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा में केंद्र बनाया गया है।

इन केंद्रों में सुबह 8:00 बजे से पंजीयन का कार्य प्रारंभ होकर तथा 9:00 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू है। अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Next Story