Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना संकट से निपटने निगम ने बनाया कंट्रोल रूम, अधिकारियों को किया तैनात

कोरोना संकट से निपटने निगम ने बनाया कंट्रोल रूम, अधिकारियों को किया तैनात
X
By NPG News

बिलासपुर 13 अप्रैल 2021. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लाॅकडाउन के मद्देनजर नगर पालिक निगम द्वारा कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है साथ ही अलग अलग कार्यों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लाॅकाडउन के दौरान कंट्रोल रूम के ज़रिए आमजन को मदद की पहुंचाई जाएगी। साफ-सफाई से लेकर सामानों की होम डिलीवरी और ज़रूरतमंदों को निःशुल्क राशन पैकेट जैसी तमाम सुविधाओं के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है,ज़रूरतमंद लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम विकास भवन- 07752 471224
सत्यनारायण गुप्ता(नोडल अधिकारी)

ज़रूरतमंदों के लिए सूखा राशन पैकेट- सुधीर गुप्ता,(नोडल
अधिकारी) मो.
9993596555
अनुपम तिवारी मो.9993596615
सोमशेखर विश्वकर्मा मो.8358003000
आम नागरिकों के लिए आवश्यक सामान ( दवाई,राशन,फूड पैकेट) की होम डिलीवरी बुकिंग के लिए- रमनदीप छाबड़ा मो.
9893508114

साफ़ सफाई के लिए- ओंकार शर्मा मो.9993596556

सेनेटाइज़ करने के लिए- राकेश वर्मा मो.9981191842

पेयजल के लिए- अजय श्रीवासन मो.9479060888

होम आइसोलेशन में पाॅजिटिव मरीजों के दवाई वितरण और स्टीकर चस्पा के लिए- विजय पाण्डेय मो.9406127681

आइसोलेशन उपचार के दौरान मृत्यु होने पर- खजांची कुम्हार मो.
9753437043
लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोले जाने की शिकायत के लिए-
दिलीप तिवारी मो 9993008338

स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत के लिए- सुब्रत कर मो.
9993008000
क्वेरेनटाइन सेंटर में खानपान समेत आवश्यक व्यवस्था के लिए
खजांची कुम्हार मो.9753437043

होम आइसोलेशन,कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन होने पर- टोल फ्री नंबर
112
अन्य शिकायत के लिए- निदान 100

Next Story