Begin typing your search above and press return to search.

युवा वर्ग बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आगे आयें - तेजकुंवर नेताम, अध्यक्ष

युवा वर्ग बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आगे आयें - तेजकुंवर नेताम, अध्यक्ष
X
By NPG News

रायपुर I छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिनांक 25.08.2022 को स्थानीय न्यू सर्किट हाऊस में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आहवान कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मंे आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण का विषय शासन, पालक तथा युवा सभी से संबंधित है । उन्होंने युवाओं से आगे आकर बाल अधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की । उन्होंने कहा कि आज बच्चों में मोबाइल के प्रति बढ़ते हुए मोह और अन्य नशीले पदार्थों के उपयोग पर रोक लगाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा ।

इस अवसर पर उन्होंने आयोग की टोल फ्री सेवा की आधुनिकीकृत व्यवस्था का भी शुभारंभ किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में अनुशासन को सफलता की कँुजी भी निरूपित करते हुए युवाओं से अनुशासित रूप से जीवन व्यतीत करते हुए बच्चों के अधिकारांे की रक्षा के लिए हर संभव प्रयत्न करने का आहवान किया । इस अवसर पर उपस्थित डाॅ. टी. रामाराव डायरेक्टर भिलाई इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाजी ने कहा कि आयोग द्वारा इस प्रकार युवाओं को बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूक कर की जा रही पहल बेहद सराहनीय है और आज भाग ले रहे 100 से अधिक प्रतिभागी भविष्य में कम से कम 100 परिवारों को इस क्षेत्र में जागरूक करेंगे ।

गोकुलानंदा पण्डा कुल सचिव मैट्स युनिवर्सिटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राकृतिक रूप से इस धरती पर जन्म लिये गये प्रत्येक प्राणी को उसके जीवन, विकास, संरक्षण और सहभागिता का अधिकार प्राप्त है । यदि युवा समाज में जाकर इस विषय पर जागरूक करने का कार्य करें तो निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी, उन्होंने आयोग को इस सकारात्मक पहल के लिए हार्दिक साधुवाद दिया । डाॅ. शाईस्ता अंसारी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग मैट्स युनिवर्सिटी ने आयोग को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागियों से इस विषय को अपने जीवन और समाज में ले जाने की अपील की । इस कार्यक्रम में मैट्स युनिवर्सिटी तथा भिलाई इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाजी रायपुर शाखा के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन पुष्पा पाटले सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अगस्टीन बर्नाड सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिया तथा आभार प्रदर्शन पूजा खनुजा सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया । इस अवसर पर आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता एवं आशा संतोष यादव ने उपस्थित रहकर समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में गतिविधियों, रचनात्मक खेल और फिल्मों तथा सहज प्रदर्शन के माध्यम से आयोग के सचिव प्रतीक खरे ने बाल अधिकारों के संबंध में गहराई से जानकारी दी ।

Next Story