Begin typing your search above and press return to search.

निगम की दुकान और भू खण्डों की नीलामी में 31 मई तक ले सकते हैं भाग...

निगम की दुकान और भू खण्डों की नीलामी में 31 मई तक ले सकते हैं भाग...
X
By NPG News

बिलासपुर 24 मई 2022 I नगर निगम बिलासपुर के द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए अलग अलग जगहों के आवासीय भूखण्ड, दुकान और ऑफिस की नीलामी की जा रही हैं। जिसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 31 मई है.इच्छुक व्यक्ति निगम मुख्यालय विकास भवन में संपर्क कर इस नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।

यहां के भूखण्ड और दुकानों की हो रही नीलामी

यदुनंदन नगर - यदुनंदन नगर में 69 आवासीय भूखण्ड हेतु निविदा जारी किया गया हैं, इसमें आरक्षण लागू नहीं होने से किसी भी वर्ग के लोग खरीद सकते हैं,इसके संबंध में अधिक जानकारी हेतु नगर निगम कार्यालय विकास भवन के तृतीय तल में स्थित संपदा विभाग में लक्ष्मीकांत कोका मोबाइल नंबर 9329020143 से संपर्क कर जानकारी लिया जा सकता हैं।

राजकिशोर नगर - यहां 03 दुकान एवं 05 ऑफिस की नीलामी हेतु निविदा जारी किया गया हैं जिसमें 05 ऑफिस हेतु आरक्षण लागू नही हैं। अतः इसको किसी भी वर्ग के व्यक्ति खरीद सकते हैं तथा तीन दुकान में 01 दुकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा 02 दुकान तृतीय लिंग हेतु आरक्षित हैं। इन दुकानों एवं ऑफिस के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय विकास भवन में संपदा विभाग के राजेश देवांगन मोबाइल नंबर 9827170509 से संपर्क किया जा सकता है।

व्यापार विहार - व्यापार विहार के मेंन रोड में शहीद भगत सिंह काम्प्लेक्स में 03 दुकान रिक्त हैं जिसके लिए निविदा जारी किया गया है जिसमें से 01 दुकान एसटी, 01 दुकान एससी और 01 दुकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेतु आरक्षित हैं उक्त वर्ग में से कोई भी व्यक्ति आवेदन कर निविदा प्राप्त कर सकता हैं। इसी तरह व्यापार विहार योजना अंतर्गत दीनदयाल गार्डन के पास शहीद चंद्रशेखर आजाद काम्प्लेक्स में 09 दुकान रिक्त हैं जिसमें किसी तरह का आरक्षण नही हैं। अतः किसी भी वर्ग के लोग इस निविदा में भाग ले सकते हैं। व्यापार विहार योजनांतर्गत दुकानों के निविदा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु नगर निगम कार्यालय विकास भवन, तृतीय तल स्थित संपदा विभाग में मुजर हुसैन मोबाइल नंबर 9300310366 से प्राप्त किया जा सकता हैं।

Next Story