Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: घने कोहरे के कारण देर से चल रही हैं 11 ट्रेनें, रेलवे ने किया 260 ट्रेनों को रद्द...देखें लिस्ट

यात्रीगण ध्यान दें: घने कोहरे के कारण देर से चल रही हैं 11 ट्रेनें, रेलवे ने किया 260 ट्रेनों को रद्द...देखें लिस्ट
X
By NPG News

NPG DESK

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रह होंगे तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरुरी है। स्टेशन पहुंचने से पहले आप यह खबर जरूर पढ़ ले कही आप की ट्रेन की इस सूचि में तो नहीं है. ताकि आपको बाद में कोई परेशानी नहीं हो उत्तर रेलवे ने बताया कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेन देर से चल रही है। भारतीय रेलवे ने 260 ट्रेने रद्द कर दिया हैं वैसे हम केंसल ट्रेनों की लिस्ट यहाँ दें रहे है ,जिनसे आप इसे देख कर अपने यात्रा की प्लान बना सकते हैं। भारतीय रेल मंत्रालय के वेबसाइड के मुताबिक रेलवे ने 6 राज्यों में चलने वाली 260 ट्रेन केंसल किया हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया की ,दिल्ली ,यूपी ,बिहार ,पंजाब,झारखंड , में चलने वाली ट्रेने रद्द है, इसके पीछे कई वजह है भरी कोहरे के कारण और कई जगह में मरम्मतों के कारण यह किया गया हैं दिल्ली, बिहार ,यूपी ,झारखंड ,से चलने वाली 25ट्रेनो में बदलाब किया गया हैं ,वही यूपी और दिल्ली से चलने वाली 11 ट्रेनों में भी बदलाव कर दिया गया हैं। ट्रेने चल रही है लेट देखे लिस्ट


मौसम की मार झेल रहा उत्तर भारत,दक्षिण में बारिश

दिल्ली ,हरियाणा उत्तरप्रदेश, झारखंड ,लखनऊ ,पंजाब ,राजस्थान और हिमांचलप्रदेश में अधिक सीट लहार का प्रकोप छाया हुआ हैं। वही मौसम विभाग के अनुमान से लगभग 4 से 5 दिनों से ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना हैं।

Next Story