Begin typing your search above and press return to search.

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस 5 मई को...प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं मस्ती की पाठशाला... वर्कशाॅप का होगा आयोजन

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस 5 मई को...प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं मस्ती की पाठशाला... वर्कशाॅप का होगा आयोजन
X
By NPG News

रायपुर 2 मई 2022. 5 मई को शाम संस्कृति विभाग के परिसर में कार्टूनिस्ट दिवस मनाया जायेगा जिसके तहत संध्या 5.30 बजे संस्कृति विभाग की कला दीर्घा में कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और उसके बाद 6 बजे से 7.30 बजे तक दिल्ली बैंगलोर से आये कार्टूनिस्टों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट मस्ती की पाठशाला में शामिल होंगे. इस कार्टून वर्क शाॅप में हंसी होगी, ठहाके होंगे और कला प्रेमी कार्टून बनाने के कुछ गुर सीखेंगे. इस मौके पर आम लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं क्योंकि यह संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित है और सबके अंदर कार्टून को लेकर कुछ ना कुछ रोचक सवाल तो होता ही है, जो आप इस दिन कार्टूनिस्टों से पूछ सकते हैं. कार्टून प्रदर्शनी दूसरे दिन यानि 6 मई को भी जारी रहेगी.

देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाॅच पत्रिका अपने 26वें वर्ष में संस्कृति विभाग के सहयोग से विश्व कार्टूनिस्ट दिवस मनाने जा रही है. कार्टून वाॅच के संपादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि 5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. शर्मा ने बताया कि अमेरिकन कार्टूनिस्ट रिचर्ड का कार्टून कैरेक्टर पहली बार न्यूयार्क वल्र्ड अखबार में 5 मई 1895 को प्रकाशित हुआ था. उन्हीं की याद में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस मनाया जाने लगा.

शर्मा ने बताया कि इस मौके पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसका विषय - दोस्ती करें युद्ध नहीं, रखा गया है. आज पूरा विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है और मानवता, प्रेम और दोस्ती ही इसे बचा सकते हैं. इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार दिये जायेंगे जो इस प्रकार हैं प्रथम पुरस्कार-दस हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार -सात हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार - पांच हजार रूपये और हजार-हजार रूपये के 20 विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. प्रतियोगिता की प्रविष्टियां 4 मई 2022 की शाम पांच बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजी जा सकती हैं. इसके लिये कार्टून वाॅच की वेबसाईट, फेसबुक पेज में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इस अवसर पर दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन भी संस्कृति विभाग की कला दीर्घा में किया जायेगा. 5 मई 2022 को संध्या 5.30 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और यह 6 मई तक चलेगी. इसके साथ ही 5 मई की शाम 6 बजे मुक्ताकाश मंच पर कार्टून की कार्यशाला का आयोजन भी रखा गया है जिसके लिये दिल्ली से कार्टूनिस्ट माधव जोशी और बैंगलोर से कार्टूनिस्ट बिबेक सेनगुप्ता विशेष रूप से रायपुर आ रहे हैं. वर्कशाॅप फ्री है अतः इसमें कोई भी कला प्रेमी शामिल हो सकता है.

Next Story