Begin typing your search above and press return to search.

सड़क पर ही बना दिया था कचरा ट्रांसफर स्टेशन,निगम कमिश्नर ने पकड़ा...

सड़क पर ही बना दिया था कचरा ट्रांसफर स्टेशन,निगम कमिश्नर ने पकड़ा...
X
By NPG News

बिलासपुर 14 जुलाई 2022 I घरों से एकत्रित किए गए कचरे को बीच सड़क में बड़ी गाड़ियों में शिफ्ट करते हुए ठेका कंपनी की टीम को आज सुबह निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा। मौके पर ठेका कंपनी एम.एस.डब्ल्यू. के कर्मचारी कमिश्नर के सवालों का जवाब नहीं दे सकें। कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर एम.एस.डब्ल्यू. सॉल्यूशन लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया है।

नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी रोजाना सुबह-सुबह जलभराव और साफ-सफाई के कार्यों के निरीक्षण पर निकलते हैं। आज सुबह पीजीबीटी काॅलेज के सामने से गुजर रहें निगम कमिश्नर ने देखा की कचरा कलेक्शन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घरों से एकत्रित कचरे को बीच सड़क में छोटी गाड़ियों से कांपेक्ट गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है,जिससे कचरा सड़क पर भी फैला था.जबकि ठेका कंपनी को स्पष्ट निर्देश है की कचरे की शिफ्टिंग सिर्फ ट्रांसफर स्टेशन में ही किया जाए,इसके लिए ठेका कंपनी को व्यापार विहार में निगम द्वारा जमीन उपलब्ध कराया गया है। उसके बावजूद कचरे का एकत्रीकरण और शिफ्टिंग बीच सड़क पर की जा रही थी। स्वच्छता कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने ठेका कंपनी एम.एस.डब्ल्यू. सॉल्यूशन लिमिटेड को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी जोन कमिश्नर और मसफाई निरीक्षकों को सतत माॅनिटरिंग के निर्देश दिए गए है।

Next Story