Begin typing your search above and press return to search.

विश्व वायु दिवस पर दानी स्कूल में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, महापौर एजाज़ ढेबर होंगे शामिल

विश्व वायु दिवस पर दानी स्कूल में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, महापौर एजाज़ ढेबर होंगे शामिल
X
By NPG News

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय "शुद्ध वायु दिवस " पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत रायपुर नगर निगम के सहयोग से जे.आर. दानी स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु का संदेश देने 7 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाकर पूरा विश्व एक साथ मिलकर जनमानस को प्रेरित कर रहा है। महापौर एजाज ढेबर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।

बुधवार को जे.आर. दानी स्कूल में छात्राएं इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में स्लो साइकलिंग रेस, वृक्षारोपण, भाषण व निबंध प्रतियोगिता में शामिल होंगी। स्वच्छ वायु के लिए शहरवासियों को प्रेरित करने 7 सितंबर दोपहर 12 बजे दानी स्कूल की छात्राएं रैली भी निकालेंगी। निबंध, भाषण, स्लो साइकिल रैली के अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी चौक-चौराहों में रेड सिग्नल होने पर वाहन का इंजन बंद करने, जरूरत पड़ने पर ही हार्न का उपयोग करने, हर घर वृक्षारोपण का संदेश भी दिया जाएगा ।इस आयोजन के अंतर्गत महापौर एजाज ढेबर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।

Next Story