Begin typing your search above and press return to search.

बीआईटी रायपुर में सतत विकास विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन...

बीआईटी रायपुर में सतत विकास विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन...
X
By NPG News

रायपुर 29-30 अप्रैल 2022 I को भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 'नवीकरणीय संसाधनों और सतत विकास' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य डॉ. अनूप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में यह महती आवश्यकता है कि प्रत्येक जिम्मेदार संस्था आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में काम करे, तभी यह समाज कल्याण के रूप में जाना जाएगा। इन दो दिनों के दौरान, सम्मेलन में ताइवान, पोलैंड, मिस्र, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका जैसे विभिन्न देशों के वैज्ञानिक और प्रोफेसर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में भारत और छत्तीसगढ़ के शीर्ष तकनीकी संस्थानों के प्रोफेसर और शोधार्थी भी उपस्थित होंगे और शोध पात्र प्रस्तुत करेंगे

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ. विकास दुबे ने आगे जानकारी दी कि भारत और विश्व भर से 200 से अधिक सार, प्रोसीडिंग्स और स्कोपस इंडेक्सेड जर्नल्स में प्रकाशित होने जा रहे हैं। इस तरह का सम्मेलन निश्चित रूप से कॉलेज के छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने में मदद करेगा। बीआईटी ट्रस्ट के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता और मेंबर सेक्रेटरी आई.पी. मिश्रा ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए संस्थान के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।

Next Story