Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में DDU-GKY की ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली नौकरी, ज्वाइन करने फ्लाइट से पहुंचे युवा...

छत्तीसगढ़ में DDU-GKY की ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली नौकरी, ज्वाइन करने फ्लाइट से पहुंचे युवा...
X
By Gopal Rao

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के बाद अपनी पहली नौकरी के लिए 13 लाभार्थी चेन्नई पहुंचे। इन युवाओं की प्रशिक्षण पूरा करने के बाद Quess Corp. में नौकरी लगी है। ये सभी फ्लिपकार्ट, चेन्नई में काम करेंगे। पहली नौकरी की खुशी और पहली बार फ्लाइट की यात्रा, आज इन युवाओं को दोहरी खुशी मिली है। 13 युवाओं का ये ग्रुप आज 6 जून को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हुआ था।

इन DDU-GKY प्रशिक्षुओं के ग्रुप को रायपुर में स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट पर संयुक्त मिशन संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री आर के झा ने ऑफर लेटर और यात्रा के टिकट सौंप कर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। संयुक्त मिशन संचालक श्री आर के झा ने युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा " हम इनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं। ये बच्चे ऊंचाइयों तक पहुंचें और जीवन में आगे बढ़ें।"

नौकरी ज्ज्वॉइन करने चेन्नई जा रही बलौदा बाज़ार की किरण साहू ने कहा " ये मेरे जीवन का एक सुनहरा मौका है और ये DDU-GKY की वजह से संभव हो पाया है।"

ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के इन युवाओं ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन एजेंसी Quess corp. Ltd.एवं VK Jain Agro Exim Pvt Ltd से रिटेल सेक्टर में 6 महीने की ट्रेनिंग ली है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रयासों से उनकी ये पहली नौकरी की पहली यात्रा वो हमेशा याद रखेंगे। इस यात्रा में शमिल कविता कहती हैं " ये मेरी पहली विमान यात्रा है और मैं बहुत खुश हूं, शुक्रिया DDU -GKY।" इन युवाओं की कहानी और उनके अनुभव छत्तीसगढ़ के अन्य युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं। इन युवाओं के जीवन में उनकी पहली नौकरी की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है और ये युवा इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story