Begin typing your search above and press return to search.

Toyota Rumion CNG Bookings Reopen in India After High Demand: Toyota Rumion CNG की बुकिंग फिर हुई शुरू! पेट्रोल G वेरिएंट में भी अब मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन

Toyota Rumion CNG Bookings Reopen in India After High Demand: भारत में CNG गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी बीच Toyota Kirloskar Motors ने CNG से चलने वाली Rumion MPV की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी को पिछले साल सितंबर में इतनी ज्यादा बुकिंग मिली थीं कि उसने बुकिंग लेना बंद कर दिया था।

Toyota Rumion CNG Bookings Reopen in India After High Demand: Toyota Rumion CNG की बुकिंग फिर हुई शुरू! पेट्रोल G वेरिएंट में भी अब मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
X
By Kapil markam

Toyota Rumion CNG News: New Delhi: "सीएनजी गाड़ी Toyota Rumion की बुकिंग फिर शुरू हो गई है। पिछले साल डिमांड ज्यादा होने के कारण कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी थी। अब आप 11.39 लाख रुपये से शुरूआती कीमत में ये सीएनजी MPV खरीद सकते हैं। साथ ही, Toyota Rumion के पेट्रोल वाले G वेरिएंट में अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल गया है।"

Toyota Rumion CNG Bookings Reopen in India After High Demand: भारत में CNG गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी बीच Toyota Kirloskar Motors ने CNG से चलने वाली Rumion MPV की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी को पिछले साल सितंबर में इतनी ज्यादा बुकिंग मिली थीं कि उसने बुकिंग लेना बंद कर दिया था।

क्यों हुई थी Toyota Rumion CNG की बुकिंग बंद?

टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप है। इसके तहत टोयोटा को कई गाड़ियां मारुति सुजुकी से मिलती हैं। पिछले साल मारुति सुजुकी अपनी Ertiga CNG गाड़ी की प्रोडक्शन ना बढ़ा पाने के कारण करीब 50,000 गाड़ियों का बैकलॉग हो गया था। Ertiga का ही थोड़ा बहुत बदला हुआ वर्जन Toyota Rumion CNG है। इसलिए इसकी बुकिंग भी रुक गई थी। लेकिन अब हालात सुधर गए हैं और मांग को पूरा करने के लिए टोयोटा ने Rumion CNG की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है।

Toyota Rumion CNG में क्या है खास?

किफायती CNG से चलने वाली Rumion CNG की शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत 11.39 लाख रुपये है। ये गाड़ी माइलेज के मामले में भी कमाल करती है और एक किलो CNG में 26.11 किलोमीटर चलती है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, हिल होल्ड और म्यूजिक सिस्टम जैसी फीचर्स हैं।

Toyota Rumion में अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन

अगर आप CNG पसंद नहीं करते तो भी आपके लिए खुशखबरी है। टोयोटा ने Rumion के 7-सीटर G वेरिएंट में अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दे दिया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। इसके साथ ही अब Rumion कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध हो गई है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन शामिल हैं।

Toyota Rumion का मुकाबला किन गाड़ियों से होगा?

Toyota Rumion का सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Maruti Suzuki Ertiga और XL6 से होगा। इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। तो अगर आप एक किफायती और फैमिली-फ्रेंडली MPV की तलाश में हैं, तो Toyota Rumion आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story