Begin typing your search above and press return to search.

अंतर्राज्यीय पर्यटन को बढ़ावा देने 36गढ़ राइडर्स क्लब मोटरसाइकिल से करेंगे 6000 किलोमीटर की यात्रा, 3 जून को रायपुर से उमलिंगला के लिए निकलेंगे...

अंतर्राज्यीय पर्यटन को बढ़ावा देने 36गढ़ राइडर्स क्लब मोटरसाइकिल से करेंगे 6000 किलोमीटर की यात्रा, 3 जून को रायपुर से उमलिंगला के लिए निकलेंगे...
X
By NPG News

रायपुर 26 मई 2022। अंतर्राज्यीय पर्यटन को बढावा देने और छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से 6 मोटरसाइकिल चालक दल 36गढ राइडर्स क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर होते हुए लद्दाख पहुंचेंगे एवं विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला होते हुए वापस छत्तीसगढ़ आयेंगे। इस पूरे पर्यटन सर्किट के दौरान करीब 6000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण होगी। इस यात्रा का उद्देश्य Spread Love & Laughter through Tourism रखा गया है। इस यात्रा में भाग लेने वाले चालक दल अलग अलग व्यवसाय से संबंधित हैं लेकिन एक उद्देश्य इन सबको एक सूत्र में बांधा है वो है पर्यटन।

चालक दल इस प्रकार हैं

1. अनिल भनोट (भिलाई)

2.भार्गव आयंगर (रायपुर)

3. मेहुल चौबे (रायपुर)

4. मनीष शिवानी (रायपुर)

5. दिनेश मीनोचा (बिलासपुर)

6. पार्थ कौशल (बिलासपुर)

सभी सदस्य 3 जून को सुबह 5 बजे रायपुर से उमलिंगला के लिए प्रस्थान करेंगे और जगह जगह रुक कर लोगों को छत्तीसगढ़ और यहां के पर्यटन के सम्बंध मे जानकारी देंगे।

Next Story