Begin typing your search above and press return to search.

Airtel के प्लान की कीमत इस साल भी बढ़ेगी... यूजर को लगेगा झटका... जानिए

Airtel के प्लान की कीमत इस साल भी बढ़ेगी... यूजर को लगेगा झटका... जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली 10 फरवरी 2022 I पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2 फीसदी कम था। पिछले साल दिसंबर में भी एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। अब एयरटेल ने कहा है कि वह 2022 में भी अपने प्लान महंगे करेगी और इसकी शुरुआत करने में वह बिलकुल भी हिचकिचाएगी नहीं। Airtel अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है।

आपकी जानकारी लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2 फीसदी कम था। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'मुझे 2022 में टैरिफ वृद्धि की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि यह अगले 3-4 महीनों में होगा और हम नेतृत्व करने में संकोच नहीं करेंगे जैसा कि हमने हाल के दिनों में किया है।' विट्ठल ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा एपीआरयू जल्द ही हमारा एआरपीयू 200 रुपये तक पहुंच जाएगा और फिर अगले कुछ वर्षों में लगभग 300 रुपये तक पहुंच जाएगा। भारती एयरटेल का समेकित राजस्व 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,897 करोड़ रुपये रहा है जो कि दिसंबर 2020 तिमाही में 26,518 करोड़ था। Airtel के नेटवर्क पर डाटा इस्तेमाल में 11.7 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद डाटा की खपत हर महीने प्रति यूजर औसतन 18.28 जीबी पहुंच गया है जो कि एक साल पहले 16.37 जीबी था।

Next Story