Begin typing your search above and press return to search.

Shraddha Mahila Mandal: श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित किया...

Shraddha Mahila Mandal: कोल इंडिया से पधारीं सिलोस अध्यक्षा विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित...

Shraddha Mahila Mandal: श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित किया...
X
By Gopal Rao

Shraddha Mahila Mandal: रायपुर। श्रद्धा महिला मंडल द्वारा नारी एवं दिव्यांग सशक्तीकरण के अभिनव प्रयासों में एक और अध्याय जोड़ते हुए आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को 10 ट्राईसाइकिल एवं 11 ई-रिक्शा प्रदान किए गए। कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सिलोस की सम्मानीय सदस्याएँ रिंकी नंदा, अर्चना चौधरी, नंदिनी त्रिपाठी साथ ही श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा तथा उनकी सहयोगी संगीता कापरी, राजी श्रीनिवासन, अनीता फ्रैंकलिन, इप्सिता दास और कमिटी की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।


आज आयोजित कार्यक्रम में 10 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई जिसमें मुख्यालय बिलासपुर से 6 हितग्राही एवं संचालन क्षेत्रों के 4 हितग्राही शामिल रहे इनमें 4 महिलाएं शामिल रहीं। वहीं 11 जरूरतमंदों को ई-रिक्शा प्रदान किए गए जिसमें मुख्यालय से 8 एवं संचालन क्षेत्रों से 3 हितग्राही शामिल रहे जिनमें 10 महिला हितग्राहियों को रिक्शा प्रदान किया गया।

ई-रिक्शा एवं ट्राइसाइकिल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश नज़र आए। दिव्यांग लाभार्थियों ने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें आने-जाने में सुविधा मिलेगी साथ ही रोजगार पाने में आसानी होगी। ई-रिक्शा लाभार्थियों ने कहा कि पहले किराए पर रिक्शा लेकर चलाने में उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन खुद का ई-रिक्शा मिल जाने से वे अब खुद की एवं अपने परिवार की बेहतर तरीके से देखभाल कर पाएँगी।

इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं दोनों कॉलोनियों में कार्यरत 80 से अधिक महिला सफाईकर्मियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई की।

इससे पहले कल दिनांक 13 जुलाई 2024 को सखी स्नेह मिलन 2024 कार्यक्रम का आयोजन कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के सम्मानीय पदाधिकारीगणों, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा एवं मण्डल की अन्य सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल मुख्यालय बिलासपुर एवं एसईसीएल संचालन क्षेत्रों की समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story