Begin typing your search above and press return to search.

एसईसीएल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई...

एसईसीएल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई...
X
By NPG News

बिलासपुर 14 अप्रैल 2022 I एसईसीएल मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.क.े पाल के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई।

मुख्य अतिथि सीवीओ एसईसीएल बी.पी. शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थितों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के समाजोन्मुख सोच के परिणामस्वरूप भारतीय समाज में एक नयी चेतना का विस्तार हुआ, उन्होंने वी आर इण्डियन फर्स्ट का नारा दिया जिससे समाज में संगठन, सहभागिता तथा समरसता का विस्तार हुआ है। विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब को सामाजिक विचारधारा में परिवर्तन लाने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा बाबा साहेब भारतीय संविधान के रचनाकार हैं। इस संविधान के जरिए हम सभी अपने अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत हुए हैं।

विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.क.े पाल ने आग्रह करते हुए कहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाजोद्धार के लिए जो भी संदेश, विचार, क्रियाकलाप, सिद्धांत बताए गए हैं उसे अपनाकर हम समाज की उन्नत्ति में अपना योगदान दें। उन्होंने सबसे पहले शिक्षित भारत की संकल्पना की क्योंकि शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति बेहतर जागरूक रह सकता है। इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य हरिद्वार सिंह, सिस्टा, कौंसिल एवं श्रम संघ प्रतिनिधिगण सर्वश्री कृष्णा सूर्यवंशी, ओ.पी. नवरंग, एम.ए. हनीफी ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उपरांत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उपरांत विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बारी-बारी से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सर्वश्री कृष्णा सूर्यवंशी, सुनील मेश्राम एवं टीम द्वारा बुद्ध वंदना की गयी। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (राजभाषा) प्रभात कुमार कुमार ने निभाया एवं अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना ने किया। इस अवसर पर एसईसीएल प्रबंधन की ओर से अम्बेडकर जयंती के अधीन नूतन चौक सरकण्डा स्थित शासकीय बालिका सम्प्रेषणगृह में बालिकाओं के लिए दैनिक उपयोग की चीजें यथा बेडशीट, टिफिन आदि के पैकेट वितरित किए गए।

Next Story