Begin typing your search above and press return to search.

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा: FD के बाद अब RD से मोटी कमाई का मौका, बढ़ाई ब्याज दरें...यहां करें चेक...

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा: FD के बाद अब RD से मोटी कमाई का मौका, बढ़ाई ब्याज दरें...यहां करें चेक...
X
By NPG News

नई दिल्ली I देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद आरडी में मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले दिनों रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद जहां होम लोन, कार लोन पर ब्याज दर बढ़ गई है. वहीं, टर्म डिपॉजिट्स पर भी ब्याज दरें बढ़ गई है. सीनियर सिटीजन के लिए ज्यादा कमाई का मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 12 महीने से लेकर 10 साल की अवधि तक आरडी अकाउंट खोल सकते हैं.

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में इस बढ़ोतरी के बाद सामान्य नागरिकों को अलग-अलग अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर यह है-

  • 1-2 साल की आरडी-6.80 फीसदी
  • 2-3 साल की आरडी-7.00 फीसदी
  • 3-5 साल की आरडी-6.5 फीसदी
  • 5-10 साल की आरडी-6.5 फीसदी

रिकरिंग डिपॉजिट के साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़त के साथ ही बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 3.00 फीसदी, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 से 2 साल तक की एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. वहीं स्टेट बैंक 2 से 3 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी हर अवधि पर ज्यादा ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम को जारी किया है जिसपर सामान्य नागरिकों को 31 मार्च, 2023 तक निवेश करने का मौका मिल रहा हैं.बैंक इस एफडी पर ग्राहकों को 7.10 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 2 करोड़ से अधिक के एफडी पर भी 25 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार कई बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. पिछले साल मई से लेकर अब तक केंद्रीय बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कुल 6 बार इजाफा किया है. 8 फरवरी, 2023 को आरबीआई की समीक्षा बैठक के बाद बैंक एक बार फिर अपने रेपो रेट में 25 बेसिल प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़त के कारण कई बैंकों ने अपने लोन और डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

Next Story