Raipur Smart City: रायपुर स्मार्ट सिटी एम.डी. अबिनाश मिश्रा ने किया प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण...
Raipur Smart City: विलंब पर एजेंसियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
Raipur Smart City: रायपुर। प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खो-खो और महाराजबंध तालाब में बन रहे एस.टी.पी. सहित 24X7 पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन कार्य योजना व बूढ़ा तालाब के समीप बन रहे चौपाटी का निरीक्षण भ्रमण किया। मिश्रा ने इस दौरान पुरानी बस्ती में पंकज गार्डन के समीप संचालित हमर अस्पताल पहुंच मार्ग का भी निरीक्षण किया एवं निगम अधिकारियों से मार्ग में जरूरी सुविधाएं तुरंत करने के निर्देश दिए।
जलापूर्ति की 24X7 योजना के निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों के घरों पर जाकर जल आपूर्ति की मात्रा, गुणवत्ता व स्थापित स्मार्ट मीटर की भी जांच की। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने निर्माणाधीन शास्त्री मार्केट, मटन मार्केट का भी निरीक्षण कर एजेंसियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर विकास योजना अंतर्गत संचालित प्रगतिरत योजनाओं के निरीक्षण के दौरान महाराजबंध तालाब में निर्माणाधीन एस.टी.पी. कार्य में विलंब पर नाराज़गी जाहिर करते हुए तय समय सीमा पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी अधिकारियों से कहा है कि प्रतिदिन कार्य का प्रगति प्रतिवेदन तैयार करें एवं अनावश्यक विलंब पर एजेंसी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने एजेंसियों से भी कहा है कि गुणवत्ता या कार्य में विलंब की शिकायत पर अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान स्मार्ट सिटी सी.ओ.ओ. उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) इमरान खान सहित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अभियंता उपस्थित थे।