Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: वॉलफोर्ट मंगलम सिटी रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 7 मई को...

Raipur News: वॉलफोर्ट मंगलम सिटी रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 7 मई को...
X
By Gopal Rao

रायपुर। वॉलफोर्ट मंगलम सिटी प्रीमियम सेग्मेंट का पहला रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट है जो कि दुर्ग-भिलाई व बालोद जिले के लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने दुर्ग-दल्ली राजहरा रोड, पुलगाँव चौक, न्यू होलसेल कपड़ा मार्केट, सीएसआईटी कॉलेज के पास दुर्ग में लांच हो रहा है। प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 7 मई को है। इस दिन वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है। इसका उद्देश्य प्रोजेक्ट को ग्रीनरी बेल्ट पर विकसित करना है। पश्चात प्रोजेक्ट की बुकिंग भी प्रारंभ हो जायेगी। कुल 28.5 एकड़ के प्रोजेक्ट में प्रीमियम विला के लिए प्लाट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं और प्लाट्स लेने वाले चाहें तो उन्हे बंगलोस बना कर भी दिया जायेगा। प्लाट्स की साइज 1500 से लेकर 2800 स्केवयर फीट तक का है। 2 लाख स्केवयर फीट पर क्लब हाउस व गार्डन एवं 80 से ज्यादा एमेनिटीज के साथ यहां आधुनिक जीवन शैली की सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।

वॉलफोर्ट मंगलम सिटी प्रोजेक्ट के संदर्भ में जानकारी देते हुए वॉलफोर्ट समूह के निदेशक पंकज लाहोटी व अर्पित पारख, निदेशक नवकार डेवकॉन ऋषभ जैन ने बताया कि वॉलफोर्ट बिल्ंिडग होम्स व नवकार डेवकान मिलकर इस प्रोजेक्ट को लांच कर रहे हैं। यह क्षेत्र दुर्ग जिले का सबसे ज्यादा विकसीत क्षेत्र है जो कि नेशनल हाईवे पर होने के साथ अन्य जिलों को भी जोड़ता है। दुर्ग-दल्ली राजहरा रोड, पुलगाँव चौक से यह प्रोजेक्ट मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर है। वॉलफोर्ट समूह के अन्य प्रोजेक्टों की खूबियों से सरोकार रखने वाले लोगों की मांग आ रही थी कि रायपुर जिले से बाहर भी उन्हे प्रोजेक्ट लांच करना चाहिए,तब गहन परीक्षण के बाद इस क्षेत्र की आवासीय आवश्यकताओं को देखते हुए प्रीमियम सेग्मेंट में वॉलफोर्ट मंगलम सिटी प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट के साथ आधुनिक जीवन शैली की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुर्ग-भिलाई व बालोद के निवासियों के लिए यह प्रीमियम प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट का आर्किट्ेक्ट मुंबई की अनुभवी टीम हैं एवं वास्तु व एनर्जी एक्सपर्ट है बाबी शाह।

यहां की खूबियां ऐसी है कि 2 लाख स्केवयर फीट पर क्लब हाउस व गार्डन एवं 80 से ज्यादा एमनिटीस एक साथ मिलेंगे। इसकी बसाहट पूरी तरह ग्रीनरी बेल्ट पर होगा इसलिए शुरूआत ही वृक्षारोपण से कर रहे हैं। वॉलफोर्ट मंगलम सिटी को 4 से 6 लेन की सड़क और शहरी जीवन के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी और शैक्षिक संस्थानों, बैंक, स्वास्थ्य सेवा, मुख्य बाजार और मनोरंजन केंद्रों जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के साथ आसान पहुंच प्राप्त है। वाणिज्यिक केंद्र पुलगाँव चौक से इसकी निकटता इस स्थान को आकर्षक बनाती है। प्रोजेक्ट में जैन मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर के लिए भी जगह रखी गई है। आप अपने सपनों का घर बनाने के लिए एक पूरी तरह से विकसित शानदार विला या प्लाट्स के लिए प्लान कर सकते हैं जो आपके बजट के अनुरूप हो, जबकि हम आपको आधुनिक सुविधाओं और ग्रीन बेल्ट के साथ डिज़ाइन किया गया प्रोजेक्ट देना सुनिश्चित करते हैं। वॉलफोर्ट समूह के अब तक के पूरे हो चुके प्रोजेक्ट गवाह है इस बात के कि जो कहा है वह पूरा भी करके दिया है। रेरा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग व अन्य वैधानिक प्रक्रियाओं से पूरी तरह गुजर कर निवेशकर्ताओं को विश्वसनीयता के साथ प्रापर्टी उपलब्ध कराते हैं। उम्मीद है कि पिछले प्रोजेक्ट्स की तरह इस बार भी हम ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

वॉलफोर्ट मंगलम सिटी की प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं-

1 मुख्य आकर्षक प्रवेश द्वार

2 आकर्षक चौड़ी सड़कें

3 लाउंज्स एरिया

4 बैडमिंटन कोर्ट

5 स्क्वैश कोर्ट

6 सेमी कव्हर्डवयस्क पूल

7 सेमी कव्हर्डकिड्स पूल

8 लेजायर पूल

9 प्राइवेट पूल केवल महिला के लिए

10 चेंजिंग रूम

11 लॉकर रूम

12 बहुउद्देशीय बैंक्वेट हॉल

13 आउटडोर डेक

14 पूल साइड पार्टी डेक

15 कीचन

16 प्रोजेक्शन स्क्रीन गेम्स/इवेंट्स के लिए

17 मिनी थियेटर

18 फिटनेस सेंटर और जिम

19 योगा डेक

20 प्लाटेस एरिया

21 कार्ड रूम

22 इंडोर गेम्स

23 बिलियड्र्स

24 टेबल टेनिस

25 शतरंज

26 कैरम बोर्ड

27 फुसबाल टेबल

28 पूल टेबल

29 एयर हॉकी

30 बोर्ड गेम्स कॉर्नर

31 रूफटॉप कबनास

32 वीविंग डेक

33 टैरेस लाउंज सीटिंग

34 ओपन टैरेस कैफ़े

35 लैंडस्केप स्टेप

36 30 मीटर चौड़ा लैंडस्केप बेल्ट

37 फुटसल कोर्ट

38 मल्टीपरपस कोर्ट-बास्केटबॉल कोर्ट

39 लॉन टेनिस

40 पिकलबॉल

41 नेट क्रिकेट

42 आउटडोर वयस्क जिम

43 साइकिलिंग ट्रैक

44 जॉगिंग ट्रैक

45 वॉकिंग ताल

46 लैंडस्केप माउंड्स

47 हरे-भरे आंगन

48 रोज गार्डन

49 ट्रैनक्यूल सीटिंग

50 विश्राम स्थान

51 रिक्रिएशलन वाटर बाडी

52 सेंड पीट

53 होपस्काच

54 आउटडोर शतरंज बोर्ड

55 जीवन आकार का खेल - सांप और सीढ़ी

56 सीनियर सिटीजन एरिया

57 मेडिटेशन पॉड्स

58 आउटडोर योग डेक

59 एम्फीथिएटर

60 पार्टी लॉन

61 किड्स प्ले एरिया

62 लैंडस्केप गार्डन

63 पेवेलियन्स

64 युवा जिम एरिया

65 फ्लैग पोस्ट

66 रीडिंग लाउंज

67 कबड्डी/खो-खो आदि

68 सोसायटी कार्यालय

69 24 घंटे सुरक्षा निगरानी

70 रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग

71 सीट-आउट एरिया

72 क्रिकेट पिच

73 टेनिस रुम

74 स्टोर रूम

75 मल्टीपरपस हॉल

76 क्रॉस बिट एरिया

77 वाशरूम

78 जॉगिंग ट्रैक

79 आउटडोर स्टेज

80 स्पेस फॉर जैन मंदिर

81 स्पेश फॉर जैन स्थानक

82 राधा कृष्ण मंदिर

वॉलफोर्ट समूह के बारे में -

वॉलफोर्ट समूह पिछले 18 वर्षों से छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी बनी हुई है। इस समूह के द्वारा 30 से भी अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स राजधानी रायपुर के कई शानदार लोकेशन्स में लाए गए हैं। ओडिशा के खरियार रोड में भी समूह ने अपना प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिन्हे हमेशा शानदार रिस्पांश मिला। वॉलफोर्ट समूह सभी तरह की प्रापर्टीज जैसे कि प्रीमियम बंगले,लग्जरी अपार्टमेंट्स,कामर्शियल स्पेस व प्लाटिंग प्रोजेक्ट्स उपलब्ध करा रहे हैं। अपनी विश्वस्तरीय एमेनिटीज और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के चलते वॉलफोर्ट समूह हमेशा हर वर्ग के ग्राहकों के लिए पहली पसंद रही है। समूह का रियल एस्टेट के अलावा अन्य सेक्टर में भी व्यावसायिक कार्य संचालन हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story