Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर नगर निगम से जुड़े शहरी पथ विक्रेता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डिजिटल बैंकिंग संबंधित मिली उपयोगी जानकारी...

रायपुर नगर निगम से जुड़े शहरी पथ विक्रेता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डिजिटल बैंकिंग संबंधित मिली उपयोगी जानकारी...
X
By NPG News

रायपुर। वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें रायपुर नगर निगम से जुड़े शहरी पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता के साथ डिजिटल बैंकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में आर.बी.आई. के क्षेत्रीय साक्षरता अधिकारी दिग्विजय राउत, एन.यू.एल.एम. के नोडल अधिकारी व नगर निगम उपायुक्त राजेश गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन, बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला समन्वयक निशांत द्विवेदी, एस.बी.आई. के नलनी कांत साहू, आर.बी.आई. के सहायक प्रबंधक कुमार गौरव सहित शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक, सामुदायिक संगठक भी सम्मिलित हुए।

स्थानीय सर्किट हाऊस में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में पथ विक्रेताओं को पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम "मैं भी डिजिटल 4.0" विशेष अभियान की जानकारी दी गई, एवं सुरक्षित डिजिटल पेमेंट के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने "सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव" अभियान के तहत बैंकिंग के विभिन्न कार्य प्रणाली व सुविधाओं के बारे में पथ विक्रेताओं को अवगत कराया गया। कार्यशाला में बैंकिंग से जुड़े पथ विक्रेताओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और समाधान बताए गए। कार्यशाला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मिशन प्रबंधक सुषमा मिश्रा, रीमा शुक्ला, सुश्री श्रेया नामदेव, मोहित दुबे सहित सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।

Next Story