Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे की नई पहल, अब स्टेशनों पर भी बनवाएं पैन व आधार कार्ड, इन स्टेशनों में सुविधा शुरू... जानिए

रेलवे की नई पहल, अब स्टेशनों पर भी बनवाएं पैन व आधार कार्ड, इन स्टेशनों में सुविधा शुरू... जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 फरवरी 2022 I रेलवे स्टेशन पर फोन रिचॉर्ज, बिजली बिल भुगतान, टैक्स फाइल करने की भी सुविधा मिलेगी। एनईआर के दो स्टेशनों पर सुविधा शुरू कर दी गई है। गोरखपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर तैयारी शुरू हो गई। अब आप रेलवे स्टेशनों पर भी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा सकेंगे। यही नहीं, रेलवे यात्रियों को फोन रिचार्ज करने, बिजली के बिलों का भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलटेल अब रेलवायर साथी कियोस्क लगाने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है। गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी जल्द यह सुविधा मिलेगी।आपको बता दें कि आजकल आधार कार्ड और पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आजकल यह बच्चों को स्कूल में ही बनवा दिया जाता है. इसका इस्तेमाल आजकल कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण या आयकर रिटर्न दाखिल करने आदि में भी किया जाता. होटल में बुकिंग से लेकर अस्पताल तक सभी जगहों पर आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है.

ये सुविधाएं मिलेंगी :- इस सर्विस को सीएससी ई-गवर्नेंस 'सर्विसेज इंडिया लिमिटेड' के साथ मिलकर शुरू किया गया है. फिलहाल इस देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों में यह सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग पर रेलवायर साथी कियोस्क लगा दी गई है। दूसरे चरण में गोरखपुर सहित कई अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए स्टेशन चिह्नित किए जा रहे हैं। यात्री रेलवायर साथी कियोस्क के माध्यम से आधार के लिए आवेदन भी कर लेंगे और यहां तक कि टैक्स फाइल करने की भी सुविधा मिलेगी। सेवाओं में यात्रा टिकट (ट्रेन, हवाई, बस आदि), आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल फोन रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पैन कार्ड, आयकर, बैंकिंग, बीमा और कई अन्य सर्विसेज शामिल हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेलटेल ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रेल वायर साथी कियोस्क दो स्टेशनों पर लगाया है। आने वाले समय में अन्य स्टेशनों पर भी लगाए जाने की योजना है। इसके माध्यम से रेल उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, आधार एवं पैन कार्ड के लिए फॉर्म भरने इत्यादि की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।

Next Story