Pandit Harishankar Shukla Memorial Colleg: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन"....
Pandit Harishankar Shukla Memorial College:
Pandit Harishankar Shukla Memorial College: NEP के नए शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के दीक्षारंभ के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन ऑडिटोरियम में आज प्रातः 10:00 बजे से किया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजा के पश्चात प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि NEP 2020 को महाविद्यालय में सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। NEP 2020 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत हुए बदलाव विद्यार्थियों के कौशल एवं व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में सफलता की ओर अग्रसर करने में सहायक होगा। दीक्षारंभ के अवसर पर सभी नव...
प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक आरती से स्वागत किया गया। मेरिट बेसिस पर निम्नलिखित विद्यार्थियों को संकाय अनुसार NEP ब्रांड अम्बेसेडर घोषित
किया गयाः-
संकाय 1. वाणिज्य 2. प्रवन्धन 3. विज्ञान 4. कम्प्यूटर 5. कला | छात्र विकास कुमार गुप्ता प्रतीक असलानी अक्ष दास दीवा कोमल अनुराग यादव | छात्रा भूमि सेवानी रिया बजाज सिमरन सिंह तनिषा इसरानी वर्षा निषाद |
तत्पश्चात वाणिज्य संकाय के HOD राकेश मनचंदा ने NEP 2020 शिक्षा प्रणाली की बारिकियों एवं उसमें हुए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि NEP विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। यह विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार विषय पढ़ने का मौका दे रहा है एवं विद्यार्थी अपनी रूचि के विषय पढ़ कर अपनी पढाई अच्छे अंको के साथ संपूर्ण कर सकते हैं।
प्रश्नोत्तर काल में विद्यार्थियों एवं पालकों ने अपने डाउट्स को दूर करते हुए अनेक प्रश्न सामने रखे जिनका उत्तर देकर उनकी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं को दूर किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए डॉ. राजकुमार गंभीर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि NEP 2020 अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने अपने विषय नये करिकुलम के अनुसार तैयार कर लिये है एवं वे विद्यार्थियों की सभी दुविधाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने कार्यकम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि NEP 2020 को सफलता पूर्वक संचालित कर वे महाविद्यालय को नई ऊचांइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।