Begin typing your search above and press return to search.

गोबर से अब बनेगा पेंटः सीएम हाउस में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की जयपुर के इंस्टीट्यूट के साथ तकनीक हस्तांतरित करने हुआ करार

गोबर से अब बनेगा पेंटः सीएम हाउस में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की जयपुर के इंस्टीट्यूट के साथ तकनीक हस्तांतरित करने हुआ करार
X
By NPG News

NPG.NEWS

रायपुर, 21 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री निवास में आज एक अहम एमओयू हुआ। इसके तहत गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में यह करार किया गया।

यह एमओयू छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग और नेशनल पेपर इंस्टीट्यूट जयपुर, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के मध्य हुआ।

प्रथम चरण में राज्य के 75 चयनित गौठान में प्राकृतिक पेंट निर्माण की इकाई स्थापित की जाएगी। प्राकृतिक पेंट निर्माण के लिए महिला स्व सहायता समूह की सदस्य महिलाओं एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर द्वारा दिया जाएगा ।

इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, गौ सेवा आयोग के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, श्री बद्री लाल मीणा राज्य निदेशक केवीआईसी, डॉ अजय कुमार सिंह संचालक खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन भारत सरकार, श्री ओम प्रकाश उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मध्य क्षेत्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार, गोधन न्याय योजना मिशन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस भारती दासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, ग्रामीणों सहित गौठान समितियों ,महिला स्व -सहायता समूहों को 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की।

Next Story