Begin typing your search above and press return to search.

NMDC NEWS: वेंकटेश्वरलु ने एनएमडीसी, बचेली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला, बोले...परियोजना का नेतृत्व सम्मान की बात

NMDC NEWS: Venkateswarlu takes over as Project Head of NMDC, Bacheli, says...It is an honor to lead the project

NMDC NEWS: वेंकटेश्वरलु ने एनएमडीसी, बचेली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला, बोले...परियोजना का नेतृत्व सम्मान की बात
X
By NPG News

बचेली। श्री बी. वेंकटेश्वरलु ने एनएमडीसी, बचेली परियोजना के परियोजना प्रमुख (एचओपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। श्वकटेश्वरलु ने श्री पी.के. मजुमदार का स्थान लिया है, जो 31 दिसंबर को निगम की सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए थे। एनएमडीसी, बचेली के परियोजना प्रमुख के रूप में श्री बी. वेंकटेश्वरलु अपने साथ खनन क्षेत्र में 30 वर्षों का समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं। वह निगम के कुशल कामकाज के साथ-साथ कॉर्पोरेट उद्देश्यों व परफॉरमेंस पैरामीटर्स को प्राप्त करने के लिए भी जिम्मेदार रहेंगे। इसके पूर्व श्री बी. वेंकटेश्वरलु एनएमडीसी, बचेली के मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) पद पर कार्यरत थे।

श्री बी. वेंकटेश्वरलु एनएमडीसी में सन 1992 से कार्यरत हैं तथा वह उत्पादन विभाग के प्रमुख के रूप में अब-तक सेवाएं देते आ रहे थे। वह कंपनी के विजन और मिशन को एक नया आयाम देने हेतु सदैव प्रयासरत रहे हैं।

श्री बी. वेंकटेश्वरलु इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, कोलकाता से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। सन 1998 में उन्होंने फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर्स कम्पेटेन्सी फॉर ओपनकास्ट मेटल माइंस का सर्टिफिकेट प्राप्त भी किया। जिसके उपरांत उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा किया था तथा एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में डिग्री भी प्राप्त की है । उन्होंने अपने कैरियर में विभिन्न चुनौतियों का सामना करके व बेहतरीन प्रदर्शन देके अपनी क्षमताओं को लगातार साबित किया है।

पदभार ग्रहण के अवसर पर श्री पी. के. मजुमदार ने श्री बी. वेंकटेश्वरलु को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि श्री बी. वेंकटेश्वरलू के नेतृत्व में एनएमडीसी, बचेली निश्चित रूप से तेजी से विकास करेगी।

श्री बी. वेंकटेश्वरलु ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि श्री पी. के. मजुमदार के नेतृत्व में हमने कंपनी को रणनीतिक विविधीकरण और लाभदायक वृद्धि जारी रखने के लिए तैयार किया है । हमें निरंतर विकास के लिए अवसर प्राप्त हो रहे हैं जिनका लाभ उठाकर कंपनी को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। इस परियोजना का नेतृत्व करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है तथा मैं अपनी रणनीतिक योजनाओं को जारी रखने और कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध हूँ।

Next Story