Begin typing your search above and press return to search.

एन.जी.ओ., रिटायर्ड फौजियों के साथ नरैय्या तालाब की सफाई में उतरे महापौर और कमिश्नर

एन.जी.ओ., रिटायर्ड फौजियों के साथ नरैय्या तालाब की सफाई में उतरे महापौर और कमिश्नर
X
By NPG News

रायपुर 22 मई 2022। नगर निगम के साथ मिलकर नगर के स्वयंसेवी संगठनों ने "मोर सरोवर-मोर जिम्मेदारी" महा अभियान के अंतर्गत गोद लिए तालाबों के सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया। महापौर एजाज़ ढेबर, कमिश्नर प्रभात मलिक ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि., एन.जी.ओ., एक्स आर्मी फाउंडेशन, जोन की टीम के साथ नरैय्या तालाब की सफाई में अपना योगदान दिया। महापौर ढेबर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से मिलकर सभी तालाबों सहित पूरे शहर की स्वच्छता को नई दिशा देंगे।

रविवार की सुबह शहर के एन.जी.ओ. की टीम रायपुर नगर निगम के सभी जोन अंतर्गत गोद लिए वार्ड स्थित तालाबों में जाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। तालाबों व शहर की स्वच्छता में जन भागीदारी को बढ़ावा देने यह रायपुर नगर निगम का बड़ा कदम है, जिसमें आम नागरिक भी सहभागी बन रहे हैं। नरैय्या तालाब के अलावा आमा तालाब, अमलीडीह तालाब, रोहणीपुरम तालाब, पंडरी तालाब, बंधवा तालाब, शीतला तालाब, अपना तालाब, गजराज बांध तालाब में भी जोन कमिश्नर, जोन हेल्थ ऑफिसर, स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ एन.जी.ओ. पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। महापौर एजाज़ ढेबर के मार्गदर्शन एवं कमिश्नर प्रभात मलिक के निर्देशन में अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी शहर की स्वच्छता व सुंदरता के लिए जन सहभागिता कार्यक्रमों का समन्वय कर रहे है। उपायुक्त ए.के. हलदार, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, नगर निगम का मैदानी अमला इस कार्य में एन.जी.ओ. को अपना सहयोग दे रहा है। नगर निगम तालाबों की स्वच्छता के साथ ही उद्यान, स्कूल, गली-मोहल्ले व अन्य सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के लिए आम लोगों को जोड़ने एवं साफ-सफाई के प्रति व्यवहार परिवर्तन की दिशा में कार्य योजनाओं की रणनीति तैयार कर इस पर क्रियान्वयन कर रहा है।

Next Story