Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में नव नियुक्त...

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में नव नियुक्त...
X
By NPG News

रायपुर 22 मार्च 2022 I छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में दिनांक 22 मार्च 2022 को नव नियुक्त 05 सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण कियागया । इस अवसर पर विभाग की भारसाधक माननीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया] आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ श्रीमती अनिला भेड़िया ने समस्त नव नियुक्त सदस्यों को बाल अधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सक्रियता से कार्य करते हुए प्रदेश को देश में उत्कृष्ट श्रेणी के राज्यों में लाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं । इस अवसर पर आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने समस्त नव नियुक्त सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दृढ़ संकल्पित होकर बच्चों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर त्वरित व ठोस कार्यवाही करने का मार्गदर्शन दिया एवं संवेदनशीलता पूर्वक आयोग के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की अधिसूचना दिनांक 09 मार्च 2022 के माध्यम से 05 सदस्यों क्रमशः श्रीमती आशा संतोष यादव तिल्दा जिला-रायपुर, श्रीमती पुष्पा पाटले पामगढ़ जिला-जांजगीर] श्रीमती पूजा खनुजा जिला-बिलासपुर] श्री ऑगस्टिन बर्नाड जिला - रायपुर तथा श्री सोनल कुमार गुप्ता जिला- दुर्ग को नियुक्त किया है । आप सभी ने 22 मार्च 2022 को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष महोदया को पद पर उपस्थिति देते हुए पदभार ग्रहण किया । ये नियुक्ति 03 वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई है । सभी नवनियुक्त सदस्यों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर बच्चों को संरक्षण व राहत देने के लिए अपना संकल्प प्रदर्शित किया ।

Next Story