Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइज़री फोरम बैठक में सदस्यों ने दिए सुझाव

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइज़री फोरम बैठक में सदस्यों ने दिए सुझाव
X
By NPG News

बिलासपुर- बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एडवाइज़री फोरम की दूसरी बैठक आज कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में हुई। जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहें कार्यों एवं योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समय सीमा के भीतर पूर्ण हो,इसका ख्याल रखने की बात कही। इसके अलावा स्मार्ट सिटी फंड का सदुपयोग करने पर जोर देते हुए प्रोजेक्ट्स के पूर्ण हो जाने पर उसके रखरखाव के लिए स्त्रोत तैयार करने के सुझाव दिए।

इससे पूर्व बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत द्वारा फोरम के सदस्यों को स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत चल रहें कार्यों एवं योजनाओं के संदर्भ में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। विदित है की स्मार्ट सिटी योजना में सुझाव एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य शासन द्वारा एक एडवाइज़री फोरम का गठन किया गया है। जिसमें बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद,जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक,महापौर संभाग आयुक्त,रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा समाजसेवियों को इस फोरम का सदस्य बनाया गया है। एडवाइज़री फोरम की आज दूसरी बैठक सांसद श्री अरूण साव की अध्यक्षता में की गई जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव,महापौर श्री रामशरण यादव,मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी,कलेक्टर श्री सौरभ कुमार,निगम कमिश्नर एवं एमडी स्मार्ट सिटी श्री कुणाल दुदावत, जिपं.सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, डीएफओ श्री निशांत कुमार,सीए श्री मनोज शुक्ला,आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला, उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया,तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता,शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य,छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स के महामंत्री,आईएमए के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

सदस्यों ने दिए सुझाव

एडवाइजरी फोरम बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री अरूण साव ने कहा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति नज़र आने लगी है। सांसद श्री साव ने कहा की परियोजना के तहत स्वीकृत योजना के अनुरूप ही कार्य हों ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आएं। इसके अलावा सासंद ने कहा की कोई ऐसा कार्य जो शहर हित के लिए आवश्यक है पर समय सीमा बंधन की वजह से शुरू नहीं हो पाया है उसे बताएं उस कार्य के विशेष अनुमति के लिए हम प्रयास करेंगे। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रात में भी खेलों का आयोजन किया जा सके इसके लिए स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के निर्देश दिए ।सांसद श्री साव ने स्मार्ट सिटी फंड का सदुपयोग जनहित के लिए करने पर जोर देते हुए कहा की हम सभी मिलकर बिलासपुर के स्मार्ट सिटी परिकल्पना को साकार करेंगे।

फोरम में बतौर सदस्य उपस्थित राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कोनी में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर को शहर के मध्य में बनाएं जाने का सुझाव दिया ताकि शहरवासियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें और आने जाने में सुलभ होगा। इसके अलावा श्री श्रीवास्तव ने सुझाव देते हुए कहा की प्रोजेक्ट्स के पूरा हो जाने के बाद उसका रखरखाव बेहद ज़रूरी है इसलिए अभी से मेंटनेंस को लेकर योजना बनाई जाए। इसके अलावा इंदिरा सेतु कुदुदण्ड चौराहे के पास लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए अंडरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता को बताया।

महापौर श्री रामशरण यादव ने व्यापार विहार स्मार्ट रोड में नाला निर्माण को त्वरित गति से पूरा करने और ड्रेनेज सिस्टम को पूर्ववत रखने का सुझाव दिया ताकि तालापारा क्षेत्र में जलभराव की समस्या ना हो। इसके अलावा शहर में फैले केबल वायर को व्यवस्थित करने का सुझाव दिए।

मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की एक ही कार्य को बार बार करना ना पड़े ऐसी कार्य योजना बनाएं,नए खेल मैदान निर्माण के साथ पुराने मैदान के नवीनीकरण करने का सुझाव रखा। इसके अलावा तालाबों के प्राकृतिक स्त्रोत के सरंक्षण और संवर्धन करने का भी सुझाव दिया।

अन्य सदस्यों में उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के अवारा जानवरों के लिए भी विशेष योजना बनाने तथा कला एवं साहित्य के क्षेत्र में भी अभिनव कार्य करने के सुझाव दिए। सीए मनोज शुक्ला ने प्रोजेक्ट के लाभ शहरवासियों को मिले इसकी माॅनिटरिंग करने के सुझाव दिए तो आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला ने कहा प्रोजेक्ट के तहत कन्वेंशन सेंटर बनाए जाना सराहनीय है,प्रोजेक्ट्स में जनभागीदारी समिति बनाकर जिम्मेदार नागरिकों को जिम्मेदारी सौंपी जाए,स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अलग जोन का निर्माण किया जाए तथा संकरी सड़कों पर फूटपाथ ना बनाया जाएं। चेंबर आफ कामर्स के श्री नवदीप अरोरा ने सुझाव रखते हुए कहा की स्कूल कालेजों में छात्रों को जागरूक करने वर्कशॉप का आयोजन किया जाए।

Next Story