मेगा यूथ फेस्टिवल 'शाइन' के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल...

रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कोस्मोपोलिटन ने रविवार को स्कूली बच्चों के लिए मेगा यूथ फेस्टिवल 'शाइन' 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल रहे उन्होंने सभी विजेता प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वही आंजनेय विश्वविद्यालय द्वारा गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लक्ष्य को रेखांकित किया। ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उन बच्चों की पूरी शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप में दी जायेगी।
साथ ही कार्यक्रम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिदानंद शुक्ल भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होनें अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि जीवन में हर बार सफलता मिले ऐसा नहीं होता है। कभी-कभी असफलता भी जीवन के लिए नई राह खोलती है और हमेशा सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। आयोजन में दानी फ़ाउंडेशन के अजय दानी, अध्यक्ष राज्य स्कूल असोशिएशन राजीव गुप्ता।भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन कॉलेज समता कॉलोनी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शहर भर से आए 100 स्कूलों के 2500 से भी ज़्यादा बच्चों ने भाग लिया। जिसमें ग्रुप डांस, योगा, रॉक बैंड, वाद विवाद, चैस, एक्सटेम्पोर, ग्रुप डिस्कशन, सीक्रेट सुपर स्टार, स्टोरी लेखन और अन्य रोचक प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम में इस वर्ष स्कूल ऑफ़ द स्कूल का अवार्ड, दिल्ली पब्लिक स्कूल , रनर अप होलीहार्ट स्कूल कबीर नगर , सेकंड रनर अप राजकुमार कुमार कॉलेज रहा। कार्यक्रम में 60 से भी ज़्यादा डांस प्रोग्राम ने दर्शकों का मन मोह लिया जिसमें जन्माष्टमी उत्सव, शिक्षक दिवस और महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्यों ने दर्शकों को उत्साह भर दिया।
क्लब प्रेसिडेंट रविन्द्र सिंह सीरे, प्रोग्राम चेयरमैन सौरभ अग्रवाल, साकेत सिंघानिया, शुभांकर रंजन गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कोस्मोपोलिटन से मनोज अग्रवाल, अजय गोयल , राहुल फ़रमानिया , कॉस्मो दिवाज़ से रिची अग्रवाल, शैलजा जैन और कॉस्मो इनर व्हील कोपल सरावगी, अंबिका अग्रवाल और साथ ही सभी क्लब मेम्बर्स कार्यक्रम में मौजूद रहे।
