Mayor Meenal Choubey: रायपुर की महापौर मीनल चौबे को मिला महामूर्ख का खिताब...
Mayor Meenal Choubey: रायपुर की महापौर मीनल चौबे को मिला महामूर्ख का खिताब...

Mayor Meenal Choubey: रायपुर: कार्टून वाच के 30 वें महामूर्ख का ताज आज रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को प्रदान किया गया. कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने मीनल चौबे को गुलाल का टीका लगाकर महामूर्ख का ताज पहनाया. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम हरिभूमि और INH न्यूज़ के सहयोग से किया जाता है.
इस कार्यक्रम का प्रसारण INH चैनल में होली के दिन किया जाएगा. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राजधानी रायपुर के मतदाताओं ने इस बार एक खूबसूरत महापौर को भारी मतों से चुना है. इस उम्मीद में कि वे राजधानी को भी अपनी तरह खूबसूरत बना देंगी. शर्मा ने कहा कि पानी हर घर की जरूरत है और जनता को पानी मुहैया कराना निगम का दायित्व है. जानता ने इस बार उसे महापौर चुना है जिसके नाम में ही “नल” है क्योंकि उनका नाम “मीनल” है. यह सुनकर वे भी हंस पड़ी. शर्मा ने आगे कहा कि आज हर महिला घर का काम कर, आराम से बैठकर टी वी देखना चाहती है, मोबाइल में रील बनाना चाहती है लेकिन मीनल चौबे ने घर से बाहर निकलकर पहले पार्षद के रूप में अपने मोहल्ले का ख्याल रखा, फिर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनी और अब महापौर बनकर पूरे शहर को साफ़ सुथरा रखना चाहती हैं. अपना सुख छोड़कर लोगों के सुख के लिए निकलना एक ऐसी मूर्खता है जो करने योग्य है, इसलिए 2025 के महामूर्ख का ताज इन्हें पहनाया जा रहा है.
मीनल चौबे ने यह सम्मान सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि कार्टूनवॉच का यह सम्मान जिस कारण से दिया जा रहा है वो मेरे लिए गर्व की बात है और आगे भी वो जनसेवा करने की मूर्खता करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि उनके नाम में “नल” है वाली व्याख्या उन्हें पहली बार सुनने को मिली है और यह मेरा दायित्व और बढ़ा देता है. उन्होंने कहा कि मैं जनता की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे चुना और जहाँ तक खूबसूरती की बात है तो वो देखने वाले की नज़र में होती है. उन्होंने हंसते हुए का हा कहा कि मैं चाहूँगी की मैं जैसा भी काम करूँ आप लोग रायपुर को उसी नज़र से देखना तो वो भी खूबसूरत ही लगेगा.
इस मौके पर अनेक कवियों ने अपनी कविताओं से महामूर्ख सम्मेलन को जीवंत बनाये रखा. इनको INH चैनल पर होली के दिन सुना जा सकता है. इस अवसर पर Kavi Kishor Tiwari शशि दुबे, भरत द्विवेदी, उमाशंकर मनमौजी, रिक्की बिंदास जैसे कवियों ने गुदगुदाया. इस मौके पर INH के स्थानीय संपादक राजेश लाहोटी, सोनल भारद्वाज, हरिभूमि के निलेश द्विवेदी, वनवासी, सोनू , आरती शर्मा, गरिमा जोशी, अक्षत सिंह, अंजली शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि कार्टून वॉच के 30 साल के महामूर्ख सम्मेलन में बड़ी बड़ी हस्तियां यह खिताब पा चुकी हैं जिनमे प्रमुख नाम हैं सर्व श्री भूपेश बघेल, रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, विकास उपाध्याय, केदार कश्यप, प्रमोद दूबे और एजाज ढेबर.