Begin typing your search above and press return to search.

कर्णेश्वर मेला का होगा आयोजन : ट्रस्ट के हुए बैठक में लिया गया गया फैसला... आगामी 15 से 20 फरवरी को लगेगा पांच दिवसीय मेला

कर्णेश्वर मेला का होगा आयोजन : ट्रस्ट के हुए बैठक में लिया गया गया फैसला... आगामी 15 से 20 फरवरी को लगेगा पांच दिवसीय मेला
X
By NPG News

धमतरी 31 जनवरी 2022.. बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन आगामी 16 से 20 फरवरी तक होगा. कर्णेश्वर ट्रस्ट की हुई बैठक में सभी के सहमति से पांच दिवसीय मेला परंपरा के अनुसार करने का निर्णय लिया गया.15 फरवरी के मध्यरात्रि से बालका व महानदी के संगम पर शाही पुन्नी स्नान होगा, जिसमें सिहावा व बस्तर के देवी देवताओं का आगमन अपने देव विग्रह समेत होगा. वहीँ 17 फरवरी को मड़ाई का आयोजन होगा ,परंपरा अनुसार देवी ,देवता इस मेला का परिक्रमा करेंगे.

बता दे बालका और महानदी के संगम तट पर स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर स्थल में होने इस मेला महोत्सव को देखने अंचल सहित दूर - दराज से लोग पहुँचते है और श्री कर्णेश्वर महादेव, और देवी देवताओं का दर्शन कर मेला का लुफ्त उठाते है जहाँ मनोरंजन के लिए मीनाबाजार भी सजे होते है... जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा हुई, मेला के स्वरूप को अंतिम रूप प्रदान करने के आगामी 6 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक रखी गयी है.

बैठक में विकल गुप्ता अध्यक्ष ट्रस्ट ,सर्वराकार कैलाश पवार, उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, सचिव ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सहसचिव रामभरोसा साहू, नागेंद्र शुक्ला, कलम सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर, नोहर साहू, लखन लाल ध्रुव, रवि दुबे, भरत निर्मलकर, गगन नाहटा, योगेश साहू, महेंद्र कौशल, मोहन पुजारी, कैलाश प्रजापति, शिव परिहार, प्रकाश बैस, कमल डागा, अंजोर सिंह निषाद, अमृत नाग, उत्तम साहू, मोहन नाहटा, आलोक सिन्हा, भूषण साहू, पवन भट्ट, दीपक यदु ,मिलेश साहू, सुनील निर्मलकर, बंटी नाग, ललित निर्मलकर, सचिन भंसाली ,पंकज ध्रुव, प्रताप सुरेशा, प्रकाश सार्वा,राकेश चौबे,पेमन स्वर्णबेर, छबि ठाकुर,ईश्वर जांगड़े ,कुलदीप साहू,मनोहर मानिकपुरी ,डोमार गोस्वामी,होरीलाल पटेल,भानू साहू,प्रवीण गुप्ता ,अनिरुद्ध साहू,कौशल साहू, खम्मन आडील सहित लोग मौजूद थे...

ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता बोले...

वहीँ आगामी कर्णेश्वर मेला महोत्सव को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि...आगामी 16 से से 20 फरवरी को मेला का आयोजन होना है... जिसको लेकर मंदिर ट्रस्ट की बैठक रखा गया था,ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सहमति से मेला करने का निर्णय किया गया...कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा पूरी तैयारी की जाएगी , मास्क का वितरण करने की व्यवस्था जगह - जगह सेनिटाइज करने की व्यवस्था और मास्क लगाने के लिए लोगों को समझाइश दिया जायेगा ...कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर मेला का आयोजन किया जाएगा, आगामी 6 फरवरी को और बैठक रखा गया है,जिसमें मेला की व्यवस्था पर चर्चा और नीलामी होना है...

Next Story