Begin typing your search above and press return to search.

कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा ''समकालीन परिदृश्य में महिला नेतृत्व'' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन संपन्न

कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा समकालीन परिदृश्य में महिला नेतृत्व विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन संपन्न
X
By NPG News

नया रायपुर 26 अप्रैल 2022- कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा ''समकालीन परिदृश्य में महिला नेतृत्व'' विषय पर 25 एवं 26 अपै्रल, 2022 को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय जर्नल का लोकार्पण किया गया। जिसमें उक्त अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेेंस में प्रस्तुत किए कए चुनिंदा शोधपत्रों का प्रकाशन किया गया था। उक्त सम्मेलन में देश-विदेश के अतिथि, शिक्षाविद, प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित थें।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजीवनी केंसर केयर हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. युसूफ मेमन, कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर और अकादमिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता राहुल मिश्रा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

सम्मेलन के प्रथम दिवस पर तकनीकी सत्रों में अध्यक्ष और मुख्य वक्ता के रूप में डेबर टेबर यूनिवर्सिटी, इथियोपिया के प्राध्यापक डॉ. भूपेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग की विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा (आईआरएस), नार्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी, माहीकिंग (साऊथ आफ्रीका) के प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र रैना, बी.आई.टी. रायपुर के प्राध्यापक डॉ. रविशंकर पान्निकर एवं आईटीएम विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. श्रद्धा पाण्डेय, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के प्राध्यापक डॉ. सुधीर शर्मा, शासकीय प्रथम श्रेणी महाविद्यालय, बैंगलोर के प्राध्यापक डॉ. रेवानाशेखर एम. कुन्टिमथ, और कलिंगा विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. आशा अंभईकर उपस्थित थीं। जिन्होंने समकालीन परिदृश्य में महिला नेतृत्व विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक क्षेत्र में जुडे हुए अनेक प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने अपने शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें द इंग्लिश एंड फॉरेन लैग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया

Next Story