नई दिल्ली I देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर सितंबर की तिमाही में सबसे अधिक लाभ कमाने वाला कंपनी बना. इसके बाद से बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. कई ब्रोकरेज फर्म ने इस सरकारी बैंक के लिए FY23/FY24 में प्रति शेयर कमाई (EPS) में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज फॉर्म ने SBI के शेयर लिए टार्गेट प्राइस 700-760 रुपये तय किया है.
SBI ने सिंतबर में अपना अब तक का हाई तिमाही नेट प्रॉफिट दर्ज किया. सितंबर की तिमाही में स्टेट बैंक का नेट प्रॉफिट 13,265 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये आंकड़ा 7,627 करोड़ रुपये रहा था. 14,752 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट के साथ SBI ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया.दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट13,656 करोड़ रुपये रहा था. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत बढ़कर 35,183 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई-सितंबर 2021 में ये इनकम 31,184 करोड़ रुपये थी. यस सिक्योरिटीज ने SBI के स्टॉक का टार्गेट प्राइस 760 रुपये का रखा है. पिछले छह महीने में एसबीआई का शेयर 28.98 फीसदी चढ़ा है. बुधवार को इस बैंक के मामूली बढ़ोतरी के साथ 614 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर एसबीआई का स्टॉक 4.9 प्रतिशत बढ़कर 622.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल तक पहुंचा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है.
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'BUY' कर दिया है. इसने एसबीआई के शेयर का टार्गेट प्राइस 595 रुपये से बढ़ाकर 715 रुपये कर दिया है. एलारा स्टॉक को 717 रुपये के लेवल पर आंक रहा है. निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि बैंक वर्तमान में स्टैंडर्ड लोन पर 105 बीपीएस कवरेज के साथ 75 प्रतिशत प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) ले रहा है.मौजूदा कवरेज रेश्यो बेहतर प्रोविजनिंग बफर का संकेत दे रहे हैं. निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने SBI के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस के लिए 718 रुपये का अनुमान लगाया है. मोतीलाल ओसवाल इस सरकारी बैंक के स्टॉक को 700 रुपये पर देखता है.