Begin typing your search above and press return to search.

जॉइंट ऑपरेशन में फंसे वाहन: खनिज, आरटीओ और पुलिस ने की गाड़ियों की जांच...इस तरह की खामियां आई सामने

जॉइंट ऑपरेशन में फंसे वाहन: खनिज, आरटीओ और पुलिस ने की गाड़ियों की जांच...इस तरह की खामियां आई सामने
X
By NPG News

कांकेर। आज 7 बजे से कांकेर ज़िले में स्थित लौह अयस्क के खदानों से परिवहन कर रहे वाहनों की जाँच की जा रही है। खनिज, RTO और पोलिस संयुक्त दल द्वारा 4 अलग अलग स्थानों पर अस्थायी नाका बनाकर ये कार्रवाई जारी है। 1 बजे तक गोदावरी खदान कच्चे के 11 वाहन, जयसवाल नेको मेटबोदली के 20 वाहन पर लौह अयस्क परिवहन करते समय RTO के नियम के उल्लघन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

ज़िले में आयरन ओर परिवहन करने वाले सभी वाहनों का सघन जाँच किया जा रहा है। संयुक्त जाँच दल के कार्रवाई की जानकारी होने पर परिवहनकर्ता अवम खदान संचालक द्वारा परिवहन कार्य बंद कर दिया गया है।

Next Story